ETV Bharat / city

घणघस खाप की पंचायत में हुए कई फैसले, ना बजेंगे डीजे ना लिया जाएगा दहेज - घणघस खाप पंचायत भिवानी

घणघस खाप ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन कर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की सराहनीय पहल की है. भिवानी के धनाना गांव में आयोजित इस महासम्मेलन में दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, नशे को खत्म करने तथा खेलों व शिक्षा को बढ़ावा देने के 11 मुद्दों पर सहमति जताई गई.

ghanghas khap panchayat bhiwani
ghanghas khap panchayat bhiwani
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 9:01 PM IST

भिवानी: घणघस खाप ने एकमत होकर कहा कि अगला सम्मेलन पंजाब में होगा और तब तक सभी मुद्दों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. समय के साथ हर समाज सहित पूरे देश में सामाजिक बुराईयां जन्म ले रही हैं जिनके चलते ना केवल व्यक्ति विशेष बल्कि पूरे के पूरे समाज व गांव बदनामी के साथ बर्बादी का शिकार होते हैं.

खाप के राष्ट्रीय महासम्मेलन में हरियाणा के साथ पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व यूपी से हजारों घणघसों ने भाग लिया. इस अवसर पर 16 आईएएस, आईपीएस, एचसीएस व फस्ट क्लास अधिकारियों, अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले 22 खिलाड़ियों तथा 90 साल से उपर के 25 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया.

घणघस खाप की पंचायत में हुए कई फैसले, ना बजेंगे डीजे ना लिया जाएगा दहेज.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

सम्मलेन में 11 मुद्दों पर सहमति बनी है- जिनमें दहेज ना लेंगे, ना देंगे, बारात में 51 से ज्यादा लोग नहीं होंगे, किसी भी समारोह में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा, युवाओं को अच्छे संस्कार देकर नशे से दूर रखेंगे, लड़कों के साथ लड़कियों की शिक्षा व खेलों पर विशेष ध्यान देंगे, मृत्यूभोज पर पूर्ण पाबंधी होगी, दाह संस्कार पर रिश्तेदारों को बुलाने की परंपरा बंद करेंगे, रस्म पगड़ी 11 और 13 दिनों की बजाय 7 दिन में होगी, कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगांगे, सभी घणघस 36 बिरादरी का भाईचार कायम रखेंगे, कोई भी घणघस ऐसा काम नहीं करेगा जिससे कोई भी सामाजिक कुरितियां फैले आदि मुद्दों पर सहमति बनी.

घणघस महासम्मेलन के बारे में बताते हुए मास्टर राजसिंह घणघस ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन करने का उद्देश्य सामाजिक बुराईयों को खत्म करके भाईचारे के साथ आगे बढंना है. उन्होने बताया कि आज डीजे, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व नशे जैसी बुराईयों को खत्म कर बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें पढ़ाई व खेलों की तरफ अग्रसर करने के लिए 11 मुद्दों पर सहमती बनी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी

भिवानी: घणघस खाप ने एकमत होकर कहा कि अगला सम्मेलन पंजाब में होगा और तब तक सभी मुद्दों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. समय के साथ हर समाज सहित पूरे देश में सामाजिक बुराईयां जन्म ले रही हैं जिनके चलते ना केवल व्यक्ति विशेष बल्कि पूरे के पूरे समाज व गांव बदनामी के साथ बर्बादी का शिकार होते हैं.

खाप के राष्ट्रीय महासम्मेलन में हरियाणा के साथ पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व यूपी से हजारों घणघसों ने भाग लिया. इस अवसर पर 16 आईएएस, आईपीएस, एचसीएस व फस्ट क्लास अधिकारियों, अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले 22 खिलाड़ियों तथा 90 साल से उपर के 25 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया.

घणघस खाप की पंचायत में हुए कई फैसले, ना बजेंगे डीजे ना लिया जाएगा दहेज.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

सम्मलेन में 11 मुद्दों पर सहमति बनी है- जिनमें दहेज ना लेंगे, ना देंगे, बारात में 51 से ज्यादा लोग नहीं होंगे, किसी भी समारोह में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा, युवाओं को अच्छे संस्कार देकर नशे से दूर रखेंगे, लड़कों के साथ लड़कियों की शिक्षा व खेलों पर विशेष ध्यान देंगे, मृत्यूभोज पर पूर्ण पाबंधी होगी, दाह संस्कार पर रिश्तेदारों को बुलाने की परंपरा बंद करेंगे, रस्म पगड़ी 11 और 13 दिनों की बजाय 7 दिन में होगी, कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगांगे, सभी घणघस 36 बिरादरी का भाईचार कायम रखेंगे, कोई भी घणघस ऐसा काम नहीं करेगा जिससे कोई भी सामाजिक कुरितियां फैले आदि मुद्दों पर सहमति बनी.

घणघस महासम्मेलन के बारे में बताते हुए मास्टर राजसिंह घणघस ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन करने का उद्देश्य सामाजिक बुराईयों को खत्म करके भाईचारे के साथ आगे बढंना है. उन्होने बताया कि आज डीजे, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व नशे जैसी बुराईयों को खत्म कर बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें पढ़ाई व खेलों की तरफ अग्रसर करने के लिए 11 मुद्दों पर सहमती बनी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.