भिवानी: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने संकेत दिए हैं कि बरोदा उपचुनाव 11 अक्टूबर से पहले होगा और इसमें गंठबंधन की तरफ से बीजेपी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा. साथ ही उन्होंने खुद के वहां से चुनाव लड़ने की कोई इच्छा ना होने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि बरोदा में गठबंधन उम्मीदवार की जीत होगी.
बता दें कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा बीजेपी नेता ओमप्रकाश डूडीवाला के निधन पर शोक प्रकट करने सोमवार को भिवानी पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी नेता ताराचंद अग्रवाल के घर मीडिया से भी बात की और बरोदा उपचुनाव के साथ गठबंधन पर लग रहे घोटाले के आरोपों पर अपनी राय रखी.
सबसे पहले बरोदा उपचुनाव में गठबंधन की तरफ से किस पार्टी के उम्मीदवार के आने के सवाल पर संकेत दिया कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मैदान में आएगा. उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में वहां बीजेपी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर आया था. रामबिलास ने खुद के वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा पर कहा कि मैं वहां से चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं, क्योंकि मैं महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ता हूं.
आपको बता दें कि बरोदा उपचुनाव में महज दो महीने का समय बचा है. ऐसे में हार जीत का फैसला वहां के मतदाता करेंगे, जिसका परिणाम मतगणना के बाद होगा, लेकिन गठबंधन सरकार और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होना संभव है. दोनों के लिए ये चुनाव बेहद ही खास होगा. क्योंकि इस चुनावों के परिणाम आने वाले समय की राजनीति को बहुत प्रभावित करने वाले हैं. ऐसे में ये बरोदा उपचुनाव गठबंधन के लिए अवसर से ज्यादा एक बड़ी चुनौती होगा.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, पराली जलाने और प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए?