भिवानी: पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से चलाए गए जंगल अभियान के तहत अकेले भिवानी विधानसभा क्षेत्र में पांच लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के हर सार्वजनिक खाली स्थान को हरा-भरा करने के लिए विभिन्न विभागों की मदद भी ली जा रही है. ये बात भिवानी के विधायक व पूर्व जन स्वास्थ्य मंत्री घनश्याम सर्राफ ने कही.
उनकी अगुवाई में सोमवार को भिवानी के रोडवेज वर्कशॉप में खाली पड़े प्रांगण में पांच सौ के लगभग सिशम, पीपल, बरगद, आंवला, नीम, जामुन इत्यादि के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि भिवानी जिले के विभिन्न खाली पड़े सार्वजनिक स्थलों को अब जंगल अभियान के तहत अधिक से अधिक हरा-भरा किया जाएगा.
इसमें न केवल वन विभाग बल्कि हरियाणा के विभिन्न विभाग सामूहिक रूप से कार्य कर रहे हैं और विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली जमीन पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के जिला अधिकारी इस कार्य में पूर्ण रुचि ले रहे हैं ताकि हरियाणा प्रदेश का पर्यावरण पहले से बेहतर हो सके.
ये भी पढ़ें- आज भी बारिश से राहत नहीं, पश्चिमी हरियाणा में बरसेंगे बादल
उन्होंने कहा कि इन पौधों को न केवल लगाना बल्कि वृक्ष बनने तक इनकी पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी अब यह विभाग ले रहे हैं. जिस विभाग की जमीन में ये पौधारोपण किया गया है उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि पौधे का लालन-पालन वृक्ष बनने तक करें.