ETV Bharat / city

5 साल से कन्यादान राशि के लिए चक्कर काट रहा है दो बेटियों का पिता - haryana news

एक ओर सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियान पर करोड़ों खर्च रही है. वहीं दूसरी ओर बेटियों के नाम पर शुरू की गई योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा कन्यादान के रूप में दी जाने वाली राशि के लिए एक पिता पिछले 5 साल से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

kanyadan scheme benefits from govt
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:08 PM IST

भिवानी: तोशाम के रहने वाले कृष्ण नामक व्यक्ति ने 2014 में अपनी दो बेटियों की शादी की थी. पेशे से मजदूर कृष्ण को सरकार द्वारा पंजीकृत कामगारों की लड़कियों की शादी में दिए जाने वाले 51 हजार रुपये की राशि कन्यादान के रूप में मिलने की योजना का पता था इसलिए उन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये का कर्ज भी लिया था. उन्हें लगा सरकार की ओर से कन्यादान मिलने पर कर्ज चुका दिया जाएगा लेकिन वो पिछले 5 साल से अपनी दो बेटियों की शादी पर मिलने वाले 1 लाख 2 हजार रुपये की कन्यादान राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

5 साल से कन्यादान राशि के लिए चक्कर काट रहा है दो बेटियों का पिता, देंखे वीडियो.

कृष्ण ने बताया कि विभाग में संबंधित भिवानी के अधिकारियों के अलावा कमिश्नरी स्तर पर हिसार में बैठे अधिकारियों से भी बार-बार मिल चुके हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से दो बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का आज भी हल नहीं निकला है.

प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कल्याण बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा पंजीकृत कामगार मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना श्रमिकों तक पूर्णता नहीं पहुंच पा रही है. अगर इसी तरह बेटियों के लिए शुरु की गई इन योजनाओं के नाम पर लोगों को परेशान किया जाएगा तो इन बेटियों के गरीब पिताओं को किसका सहारा मिलेगा.

भिवानी: तोशाम के रहने वाले कृष्ण नामक व्यक्ति ने 2014 में अपनी दो बेटियों की शादी की थी. पेशे से मजदूर कृष्ण को सरकार द्वारा पंजीकृत कामगारों की लड़कियों की शादी में दिए जाने वाले 51 हजार रुपये की राशि कन्यादान के रूप में मिलने की योजना का पता था इसलिए उन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये का कर्ज भी लिया था. उन्हें लगा सरकार की ओर से कन्यादान मिलने पर कर्ज चुका दिया जाएगा लेकिन वो पिछले 5 साल से अपनी दो बेटियों की शादी पर मिलने वाले 1 लाख 2 हजार रुपये की कन्यादान राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

5 साल से कन्यादान राशि के लिए चक्कर काट रहा है दो बेटियों का पिता, देंखे वीडियो.

कृष्ण ने बताया कि विभाग में संबंधित भिवानी के अधिकारियों के अलावा कमिश्नरी स्तर पर हिसार में बैठे अधिकारियों से भी बार-बार मिल चुके हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से दो बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का आज भी हल नहीं निकला है.

प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कल्याण बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा पंजीकृत कामगार मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना श्रमिकों तक पूर्णता नहीं पहुंच पा रही है. अगर इसी तरह बेटियों के लिए शुरु की गई इन योजनाओं के नाम पर लोगों को परेशान किया जाएगा तो इन बेटियों के गरीब पिताओं को किसका सहारा मिलेगा.

Intro: 5 साल से कंयादान राशि लेने के लिए दर-दर भटक रहा काम कर कृष्ण अपनी शिकायत को लेकर कमिश्नरी स्तर के प्रत्येक अधिकारी से मिलकर रो चुका अपना दुखड़ा । दो बार सीएम विंडो में भी शिकायतें दे चुका लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हुआ ।


Body:भिवानी जिले के तोशाम रहने वाले मजदूर निर्माण कामगार कृष्ण श्रम विभाग में पंजीकृत है 2014 में लगभग 5 साल पहले उसने अपनी दो बेटियों की शादी डेढ़ लाख रुपए कर्ज़ उठाकर की थी । कामगार कृष्ण को प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत कामगारों की लड़कियों की शादी में दिए जाने वाले 51 हजार रुपए की राशि कन्यादान के रूप में मिलने की योजना का पता था । इसलिए उसने बगैर हिचके अपनी बेटियों की शादी के लिए कर्ज भी उठा लिया था । परंतु पिछले 5 साल से अपनी दो बेटियों की शादी में मिलने वाले 1लाख 2 हजार कन्यादान का पैसा उसे आज तक नहीं मिला । अपनी थैले से कब्जों का बंडल निकालते मजदूर कृष्ण ने बताया कि बेशराम विभाग में संबंधित भिवानी के अधिकारियों के अलावा कमिश्नरी सतर पर हिसार में बैठे अधिकारियों से भी बार बार मिल चुके हैं । इसके अलावा वे मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से दो बार अवगत करवा चुके हैं । परंतु उनकी समस्या का आज भी हल नहीं निकला है ।

1To1 with Krishan


Conclusion:प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कल्याण बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा पंजीकृत कामगार मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना श्रमिकों तक पूर्णता नहीं पहुंच पा रही है । इसका एक उदाहरण आज भिवानी में उस समय देखने को मिला जब भवन निर्माण मजदूर संघ के राज्य स्तरीय धरने में हिस्सा ले रहे एक पंजीकृत किसान मजदूर कृष्ण ने अपनी आपबीती सुनाई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.