भिवानी: सोमवार दोपहर को जिले के आसमान में काली घटाएं छा गईं और देखते ही देखते मुसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जहां लोगों को उमस से राहत मिली. तो वहीं जलजमाव होने से फजीहत भी हुई.
सोमवार को हुई बारिश से जहां नगर वासी खुश हैं. तो वहीं किसान परेशान. किसानों को डर ये है कि अगर बारिश दोबारा होती है तो उनकी फसलें डूब जाएंगी. जिससे फसलें खराब हो जाएंगी.
किसान वीरेंद्र परमार ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से पहले ही खेतों में पानी भर गया है. अब ऐसे में आठ से दस दिन बारिश ना होना ही किसानों के हित में है. उन्होंने बताया कि अगर अब तेज बारिश होती है. तो भिवानी से चरखी जिले के गावों में फसलों को फायदा होगा. क्योंकि वहां जमीन रेतीली है, लेकिन भिवानी से जींद तक के गावों में फसलें बर्बाद हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन गावों में पहले से ही जलभराव हो रखा है. इसलिए अगर इधर बारिश होगी तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर हरियाणा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन