भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा ने तोशाम तहसील परिसर के सामने खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर धरना किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तोशाम ब्लॉक के प्रधान कर्ण सिंह जैनावास और केरू ब्लाक के प्रधान छोटूराम पूनिया ने की.
कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि किसानों की फसल 80 से 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो चुकी है. जिसके चलते किसान परेशान है. उन्होंने सरकार से तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाने और नुकसान की भरपाई करने के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की ताकि किसानों को राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि स्पेशल गिरदावरी में यदि कोई गड़बड़ी की गई तो किसान सभा बर्दाश्त नहीं करेगी. स्पेशल गिरदावरी करवाकर संबंधित गांव के नंबरदार के हस्ताक्षर करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि किसानों को रबी फसल की बुवाई से पहले 50 हजार रुपये प्रति एकड़ हिसाब से दिया जाए. ताकि अगली फसल की बुवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री