फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. किसान बिजली विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी और भारी भरकम जुर्माने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस धरने को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ पहले अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा गांव-गांव जाकर प्रचार अभियान किया गया और एक दिन का सांकेतिक धरना भी दिया गया.
वहीं जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों की नहीं सुनी तो उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना करने का फैसला किया. अखिल भारतीय किसान सभा से अमित कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है. नाजायज रूप से छापेमारी की जा रही है.
वहीं भारी-भरकम जुर्माने किए जा रहे हैं. जिसको लेकर किसान परेशान हैं. जिसके विरोध में जाखल क्षेत्र के किसानों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी सुनवाई नहीं की जाती है. उनकी समस्या का कोई संतोषजनक हल नहीं किया जाता. अब देखना होगा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों की सुनवाई की जाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: लाठीचार्ज में घायल 85 वर्षीय किसान से मिले दिग्विजय चौटाला