भिवानी: जिला उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को फसल पंजीकरण, बाजरा फसल की मैपिंग और पराली नहीं जलाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहिए. ताकि किसानों को उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि फसलों के पंजीकरण की अंतिम तारीख सात सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
उपायुक्त ने बताया कि किसान सीएससी सेंटर, साइबर कैफे पर जाकर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. साथ ही अगर किसी किसान को कोई परेशानी है तो वो पोर्टल पर डाल सकता है. जिसका समाधान जल्द से जस्द करवाया जाएगा. बैठक के दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन शाम को सरपंचों, ग्राम सचिवों और पटवारियों से पराली जलाने को लेकर रिपोर्ट ली जाए. ताकि पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उप निदेशक डॉ. सभ्रवाल ने बताया कि दो एकड़ तक पराली जलाने पर 2500 रुपये का जुर्माना है और दो से पांच एकड़ तक पांच हजार रुपये और पांच से अधिक एकड़ में पराली जलाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.