भिवानी: स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिवशक्ति जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में मुख्य सान्निध्य आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज का रहा. इस दौरान श्रीमहंत ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में धारा 144 लगने के बाद बाजारों से गायब हुई रौनक
इस मौके पर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की तरह रक्त की कमी न रहे तथा किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जान न गंवानी पड़े, इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के गंभीर मरीजों के लिए खून की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में ब्लड बैंक व चिकित्सक लोगों से रक्तदान की अपील कर रहे है. इसी के मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया.
उन्होंने बताया कि अब इस 40 यूनिट रक्त से 40 व्यक्तियों की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं. श्रीमहंत ने कहा कि जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी आज देश भर में महसूस हो रही हैं, उसको देखते हुए रक्त की कमी न रहे, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने की तरफ बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करें. रक्तदान महादान है. रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाकर मनुष्य पुण्य का भागी बनता हैं. वही उन्होंने सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि देश में रक्त की कमी न रहे, इसके लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए और शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए.