भिवानी: जिले के दिनोद गांव की दिव्यांग बेटी अरुणा तंवर ने ग्रीक में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप टाई कमांडो के खेल में ब्रांज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अरुणा दोनों हाथों से दिव्यांग हैं, जो पहले भी कई बार सामान्य खेलों में मेडल जीत चुकी है. उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान 2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों पर रहेगा और अब वो उसी के लिए तैयारी करेंगी. सोमवार को भिवानी पहुंचने पर आदर्श महिला कॉलेज की छात्राओं और शिक्षकों ने अरुणा का भव्य स्वागत किया.
अरुणा ने बताया कि उन्होंने ग्रीक में यह कांस्य पदक जीता है और अब वो एशियन और ओलम्पिक खेलों की तैयारी करेगी. उनका कहना हैं कि व्यक्ति को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. दिव्यांग अपने आप को कभी कमजोर न समझे. वह हर मुकाम को प्राप्त कर सकता है.आदर्श महिला कॉलेज प्राचार्या माया यादव और कॉलेज छात्र यूनियन की प्रधान ने भी अरुणा का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा हैं कि ऐसे होनहार खिलाड़ी ही देश को आगे भी मेडल दिलाते हैं.