भिवानी : अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 288 दिनों से लगातार धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई हर त्यौहार को धरना स्थल पर ही मनाने को मजबूर हैं. इसी के तहत स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर बर्खास्त पीटीआई ने सोमवार को रंगों के त्यौहार को भी बेरंग होकर मनाया.
ये भी पढ़े- लड्डू बंटने की सूचना पर भड़के किसान, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आवास का किया घेराव
धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि सरकार के तानाशाही रवैये के चलते हजारों परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके है, लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में केवल झूठे आश्वासन देकर बरगलाने में लगी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 288 दिनों से बर्खास्त पीटीआई अपनी बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे है तथा हर त्यौहार धरना स्थल पर मनाने को मजबूर हैं. यहां तक की कोई भी सर्दी, गर्मी, बारिश, आंधी-तूफान के बीच भी धरने पर बैठे सरकार से बहाली की आंस लगाएं बैठे है, लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही.
ये भी पढ़े- चंडीगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रशासन ने शहर के 25 कंटेनमेंट जोन किए घोषित
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कारगुजारियों के चलते कई पीटीआई आत्महत्या भी कर चुके है, जबकि कई मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. जब तक प्रदेश सरकार उनको बहाल नहीं करती, तब तक उनका धरना यूं ही जारी रहेगा.