भिवानी: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को सर्च करते समय वीरगति को प्राप्त हुए सूबेदार नरेश कुमार के परिवार से सांसद धर्मबीर सिंह मिलने पहुंचे. शहीद नरेश कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सैनिक गर्मी हो या सर्दी हो, हर कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करता है. उन्होंने कहा कि हमें सैनिकों के सम्मान में हमेशा खड़ा रहना चाहिए.
गौरतलब है कि सूबेदार नरेश कुमार भारद्वाज जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में गुल क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में सेवा दे रहे थे, जो आतंकवादियों के ठिकानों को ढूंढने के लिए सेना की टुकड़ी के साथ सर्च अभियान में शामिल थे. सर्च के दौरान अचानक नरेश की ह्रदय गति रुकने लगी. सेना की टुकड़ी द्वारा नरेश को पहाड़ी क्षेत्र से आर्मी अस्पताल की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस समय अवधि में नरेश ने वहीं दम तोड़ दिया.