ETV Bharat / city

लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं ने की घर पर पूजा

भिवानी: लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घर पर रहकर देवी मां की पूजा कर देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही कुछ श्रद्धालुओं नें लोगों को सरकार के आदेशों का पालन कर घर में रहने की सलाह दी.

Devotees worship at home due to lock down in Bhiwani
लॉक डाउन के चलते श्रद्धालुओं नें की घर पर पूजा
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 5:44 PM IST

भिवानी: नवरात्रों के मौके पर इस बार श्रद्धालुओं में नई पहल देखने को मिली है. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रहे देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए श्रद्धालुओं नें देवी मां से प्रार्थना की. साथ ही यज्ञ में आहुति डालकर विश्व की समस्त मानवजाति के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

चैत्र माह के नवरात्रों में देवी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कहर के चलते देश के सभी मंदिरों में कपाट बंद कर दिए गए हैं. और देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. ऐसे में लोगों ने नवरात्रों में अपने घरों में ही देवी की पूजा अर्चना की. लोगों ने अपने घरों में यज्ञ में आहुति डालकर देश में मंडला रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से देशवासियों को निजात दिलाने की प्रार्थना की.

लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं ने की घर पर पूजा

वहीं भक्त अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रद्धालुओं से अपने - अपने घरों में रहकर नवरात्र पूजा करने की अपील की हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से वातावरण की शुद्धी के लिए घरों में हवन करने की सलाह दी. ताकि घर का वातावरण शुद्ध होने के साथ - साथ घर के बच्चों में भी भगवान के प्रति आस्था बढ़े.

ये खबर भी फढ़िए : फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग

अमर सिंह भक्त ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे नवरात्रों में देवी मां की पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस के संक्रमण से देश और देशवासियों को सुरक्षित करने की दुआ मांगे. साथ ही उन्होने लोगों से कोरोना के कहर को फैलने से रोकने के लिए सरकार के आदेशों का पालन कर घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया.

भिवानी: नवरात्रों के मौके पर इस बार श्रद्धालुओं में नई पहल देखने को मिली है. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रहे देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए श्रद्धालुओं नें देवी मां से प्रार्थना की. साथ ही यज्ञ में आहुति डालकर विश्व की समस्त मानवजाति के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

चैत्र माह के नवरात्रों में देवी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कहर के चलते देश के सभी मंदिरों में कपाट बंद कर दिए गए हैं. और देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. ऐसे में लोगों ने नवरात्रों में अपने घरों में ही देवी की पूजा अर्चना की. लोगों ने अपने घरों में यज्ञ में आहुति डालकर देश में मंडला रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से देशवासियों को निजात दिलाने की प्रार्थना की.

लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं ने की घर पर पूजा

वहीं भक्त अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रद्धालुओं से अपने - अपने घरों में रहकर नवरात्र पूजा करने की अपील की हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से वातावरण की शुद्धी के लिए घरों में हवन करने की सलाह दी. ताकि घर का वातावरण शुद्ध होने के साथ - साथ घर के बच्चों में भी भगवान के प्रति आस्था बढ़े.

ये खबर भी फढ़िए : फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग

अमर सिंह भक्त ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे नवरात्रों में देवी मां की पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस के संक्रमण से देश और देशवासियों को सुरक्षित करने की दुआ मांगे. साथ ही उन्होने लोगों से कोरोना के कहर को फैलने से रोकने के लिए सरकार के आदेशों का पालन कर घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.