ETV Bharat / city

भिवानी में स्पेशल बस की मांग, 8 गांव की छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित - BUS PROBLEM IN BHIWANI

छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग लेकर हरियाणा रोडवेज जीएम को मांगपत्र सौंपा गया है. समाजसेवी ललित लेघां ने मांगपत्र सौंपते हुए कहा है कि बसों की कमी के चलते 8 गांवों की छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं रोडवेज जीएम ने बस सुविधा दिए जाने का आश्वासन दिया है.

Demand for special bus in Bhiwani
भिवानी में स्पेशल बस की मांग
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:47 PM IST

भिवानी : बसों की सुविधा न होने के कारण छात्राओं को स्कूल जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा (BUS PROBLEM IN BHIWANI) है. भिवानी के ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने पहले भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था. लेकिन शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो समाजसेवी ललित लेंघा के नेतृत्व में रोडवेज जीएम को मांगपत्र सौंपकर समस्या का निराकरण की मांग की है. वहीं जीएम ने भी ग्रामीणों कोआश्वासन दिया है कि एक सितबंर से बस की सुविधा को सुचारु रुप से कर दिया जाएगा.

छात्राओं के लिए स्पेशल बस की मांग: (Demand for special bus in Bhiwani) शुक्रवार को समाजसेवी ललित लेघां के नेतृत्व में लेघां गांव के ग्रामीणों ने भिवानी-बहल रूट पर छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग को लेकर रोडवेज जीएम को मांगपत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने भिवानी-बहल रूट पर चलाई जाने वाली बसों का समय भी बताया, जिससे छात्राओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि भिवानी-बहल रूट पर पड़ने वाले गांव जीतवाणबास, लेघां, (Leghan Village Bhiwani) हेतमपुरा, टिटाणी, केहरपुरा, कुसुंभी, मालवास कोहाड़, मालवास देवसर समेत 8 गांवों की छात्राएं बसों की समस्या से जूझ रही हैं, जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

12 अगस्त को रखी गई थी मांग : मांगपत्र सौंपते हुए समाजसेवी ललित लेघां ने कहा कि इस रूट पर पहले भी कुछ बसें लगाई गई थीं, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. लेकिन बीते 12 अगस्त को लेघां गांव भिवानी में तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने रोडवेज जीएम को इस रूट पर बस चलाने की मांग रखी थी. जीएम ने बस चलाए जाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन सुनवाई न होने पर शुक्रवार को उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को फिर से मांगपत्र सौंपा (Haryana Roadways) है. ललित लेघां ने कहा कि भिवानी-बहल रूट पर बसों की भारी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते छात्राओं को स्कूल-कॉलेज तक जाने में परेशानी आती है.

एक सितंबर से बस सुविधा होगी सुचारू: समाजसेवी ललित लेघां ने कहा कि छात्राओं के लिए स्पेशल बस न होने से छात्राएं रुटीन बसों में सफर करती हैं. कई बार तो उन्हें अपने स्कूल या कॉलेज जाने के लिए इन बसों के गेट में लटक कर जाना पड़ता है. उन्होंने मांग की है कि भिवानी-बहल रूट पर (Bhiwani Bahal Route) छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलने से गांव जीतवाणबास, लेघां, हेतमपुरा, टिटाणी, केहरपुरा, कुसुंभी, मालवास कोहाड़, मालवास देवसर की छात्राओं को फायदा होगा. वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने आश्वासन दिया कि एक सितंबर से इस रूट पर बस सुविधा सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.

भिवानी : बसों की सुविधा न होने के कारण छात्राओं को स्कूल जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा (BUS PROBLEM IN BHIWANI) है. भिवानी के ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने पहले भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था. लेकिन शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो समाजसेवी ललित लेंघा के नेतृत्व में रोडवेज जीएम को मांगपत्र सौंपकर समस्या का निराकरण की मांग की है. वहीं जीएम ने भी ग्रामीणों कोआश्वासन दिया है कि एक सितबंर से बस की सुविधा को सुचारु रुप से कर दिया जाएगा.

छात्राओं के लिए स्पेशल बस की मांग: (Demand for special bus in Bhiwani) शुक्रवार को समाजसेवी ललित लेघां के नेतृत्व में लेघां गांव के ग्रामीणों ने भिवानी-बहल रूट पर छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग को लेकर रोडवेज जीएम को मांगपत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने भिवानी-बहल रूट पर चलाई जाने वाली बसों का समय भी बताया, जिससे छात्राओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि भिवानी-बहल रूट पर पड़ने वाले गांव जीतवाणबास, लेघां, (Leghan Village Bhiwani) हेतमपुरा, टिटाणी, केहरपुरा, कुसुंभी, मालवास कोहाड़, मालवास देवसर समेत 8 गांवों की छात्राएं बसों की समस्या से जूझ रही हैं, जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

12 अगस्त को रखी गई थी मांग : मांगपत्र सौंपते हुए समाजसेवी ललित लेघां ने कहा कि इस रूट पर पहले भी कुछ बसें लगाई गई थीं, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. लेकिन बीते 12 अगस्त को लेघां गांव भिवानी में तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने रोडवेज जीएम को इस रूट पर बस चलाने की मांग रखी थी. जीएम ने बस चलाए जाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन सुनवाई न होने पर शुक्रवार को उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को फिर से मांगपत्र सौंपा (Haryana Roadways) है. ललित लेघां ने कहा कि भिवानी-बहल रूट पर बसों की भारी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते छात्राओं को स्कूल-कॉलेज तक जाने में परेशानी आती है.

एक सितंबर से बस सुविधा होगी सुचारू: समाजसेवी ललित लेघां ने कहा कि छात्राओं के लिए स्पेशल बस न होने से छात्राएं रुटीन बसों में सफर करती हैं. कई बार तो उन्हें अपने स्कूल या कॉलेज जाने के लिए इन बसों के गेट में लटक कर जाना पड़ता है. उन्होंने मांग की है कि भिवानी-बहल रूट पर (Bhiwani Bahal Route) छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलने से गांव जीतवाणबास, लेघां, हेतमपुरा, टिटाणी, केहरपुरा, कुसुंभी, मालवास कोहाड़, मालवास देवसर की छात्राओं को फायदा होगा. वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने आश्वासन दिया कि एक सितंबर से इस रूट पर बस सुविधा सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.