भिवानी: जिले में बीना नामक महिला की संदिग्ध हालात में मौत की घटना सामने आई है. मृतका अपने पति से अनबन होने के चलते एक साथी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जहां उसने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली.
फिलहाल पुलिस ने मृतका के साथी उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं जांच अधिकारी गिरिराज ने बताया कि पति से अनबन होने के बाद 2 बच्चों की मां बिना अपने साथी गजेंद्र के साथ 1 साल से उसके मकान पर लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी.