भिवानी: कोरोना के चलते पूरी दुनिया मौत के मुंह में है. वहीं भारत में भी इस महामारी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सभी अपने अपने स्तर पर लगे हुए हैं. वहीं आम लोग भी अपनी क्षमता के मुताबिक सरकार की सहायता कर रहे हैं. भिवानी के डाडम ग्राम पंचायत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की सहायता राशी दी है. इतनी बड़ी धनराशी देकर डाडम ग्राम पंचायत ने मिशाल पेश की है.
इस संबंध में गांव के सरपंच रामफल दहिया पंचायत सदस्यों के साथ एसडीएम तोशाम संदीप कुमार के कार्यालय पहुंचे और उन्हें इस संबंध में दस्तावेज सौंपे.
इस संबंध में सरपंच रामफल दहिया ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि सरकार की सहायता करे और जरूरतमंद लोगों की मदद करें. इसलिए उन्होंने पंचायत सदस्यों की सहमति से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है.
वहीं एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि डाडम ग्राम पंचायत ने इतनी बड़ी धनराशी देकर बड़ा सराहनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि डाडम ग्राम पंचायत ने एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर एक मिशाल पेश की है. हम सभी पंचायत का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि और भी समाजसेवी संस्थाएं सहायता के लिए आगे आएंगी.
इस अवसर पर समाजसेवी वेदपाल तंवर ने पंचायत को बधाई दी और कहा की पंचायत के इस कार्य से दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में अन्य ग्राम पंचायतों को भी गांव डाडम से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रखा है. पूरे विश्व में सात लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 33 हजार से ज्यादा लोग इस बिमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. अगर भारत की बात की जाए तो भारत में भी करीब 1200 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 30 लोग दम तोड़ चुके हैं. यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर रखा है.
ये खबर भी पढ़िए : चंडीगढ़ में घर जाने को तरस रहे मजदूर, प्रशासन से लगाई गुहार