भिवानी: कोरोना मरीज को इलाज कराने के बजाए अस्पताल से घर ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बवानीखेड़ा निवासी 84 साल के बुजुर्ग रामलाल को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द की परेशानी हो रही थी. जिसके चलते उन्हें 23 सितंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां 24 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. इस दौरान वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया. वहीं 25 सितंबर को उन्हें हिसार के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन उक्त मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि वे मरीज को उपचार के लिए मेदांता अस्पताल लेकर जाएंगे. जिसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया.
लेकिन उक्त मरीज के परिजन हिसार और भिवानी के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बिना मरीज को घर ले आए. वहीं जब जिला स्वास्थ्य विभाग को उक्त रोगी के बारे में पता चला तो विभाग की टीम उक्त मरीज के घर पहुंची. यहां पता चला कि मरीज की कुछ देर पहले ही मौत हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उनका अंतिम संस्कार करवाया.
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात