भिवानी: प्रो बॉक्सिंग की लगातार 13वीं फाइट जीतने के बाद कांग्रेस के युवा नेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Congress youth leader boxer Vijender Singh) अपने पैतृक कालुवास गांव (Kaluwas Village Bhiwani) पहुंचे. गांव पहुंचते ही बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर की. विजेंद्र सिंह बॉक्सर होने के साथ ही कांग्रेस के नेता भी हैं. कांग्रेस पार्टी से लगातार वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के युवा नेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब नए नेता, नई ऊर्जा और नया प्लान ही कांग्रेस को टूटने से बचा सकती है.
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि ये नेताओं के चरित्र को दर्शाता है. जीत के बाद हर कोई पार्टी में आ जाता है और बुरे वक्त में छोड़कर भाग जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को बहुत मान सम्मान दिया और बड़े ओहदे पर रखा. विजेंद्र ने कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो बुरे वक्त में भी साथ रहते हैं.
इसके साथ ही बॉक्सर विजेंद्र सिंह (boxer Vijender Singh) ने कहा कि वह आदमपुर विधानसभा से उप चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने चाहा तो वो झंडे गाड़ देंगे. वहीं दूसरी ओर बॉक्सर विजेंद्र ने टिकटॉक स्टार व भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.
प्रो. बॉक्सिंग में लगातार 13वीं फाइट जीतने के बाद खेल को लेकर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहरलाल चाहे तो हरियाणा में भी बॉक्सिंग की ऐसी फाइट और मुकाबले करा सकते हैं.