भिवानी: कोरोना के खतरे को देखते हुए भिवानी में भी लॉकडाउन किया गया है. बेवजह घरों से निकले लोगों को पुलिस समझा बुझाकर वापस घर भेज रही है. पुलिस का कहना है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए घर पर रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है.
लॉकडाउन के चलते पुलिस ने लोहारू क्षेत्र में राजस्थान सीमा को सील कर दिया है. साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर उन्हे लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है.
डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ हांसी गेट पर मोर्चा संभाला. इस दौरान डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने सड़कों पर आने वाले वाहन चालकों, यहां तक कि पैदल इधर-उधर घूमने वाले लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेजा.
ये भी पढ़िए- गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग
डीएसपी ने बताया कि कुछ लोग रोजाना की आदत के अनुसर घूमन-फिरने, मंदिर जानें, पक्षियों को दाना डालने के लिए सुबह-सुबह घरों से निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को लॉकडाउन के बारे में बता कर इसका पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जानलेवा है. इस पर रोकथाम के लिए आमजन घरों में रहे और प्रशासन का सहयोग करे तभी इस पर रोक लग सकती है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की सप्लाई सुचारू रूप से चलेगी. इस पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं है. साथ ही कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज