ETV Bharat / city

कोरोना: लॉकडाउन को लेकर भिवानी में सख्ती शुरू - लॉकडाउन भिवानी

कोरोना के कहर के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लग चुका है. बात करें भिवानी की तो यहां लॉकडाउन को लागू करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

complete lockdown in bhiwani
complete lockdown in bhiwani
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:08 AM IST

भिवानी: कोरोना के खतरे को देखते हुए भिवानी में भी लॉकडाउन किया गया है. बेवजह घरों से निकले लोगों को पुलिस समझा बुझाकर वापस घर भेज रही है. पुलिस का कहना है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए घर पर रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है.

लॉकडाउन के चलते पुलिस ने लोहारू क्षेत्र में राजस्थान सीमा को सील कर दिया है. साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर उन्हे लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है.

लॉकडाउन को लेकर भिवानी में सख्ती शुरू.

डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ हांसी गेट पर मोर्चा संभाला. इस दौरान डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने सड़कों पर आने वाले वाहन चालकों, यहां तक कि पैदल इधर-उधर घूमने वाले लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेजा.

ये भी पढ़िए- गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग

डीएसपी ने बताया कि कुछ लोग रोजाना की आदत के अनुसर घूमन-फिरने, मंदिर जानें, पक्षियों को दाना डालने के लिए सुबह-सुबह घरों से निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को लॉकडाउन के बारे में बता कर इसका पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जानलेवा है. इस पर रोकथाम के लिए आमजन घरों में रहे और प्रशासन का सहयोग करे तभी इस पर रोक लग सकती है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की सप्लाई सुचारू रूप से चलेगी. इस पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं है. साथ ही कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

भिवानी: कोरोना के खतरे को देखते हुए भिवानी में भी लॉकडाउन किया गया है. बेवजह घरों से निकले लोगों को पुलिस समझा बुझाकर वापस घर भेज रही है. पुलिस का कहना है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए घर पर रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है.

लॉकडाउन के चलते पुलिस ने लोहारू क्षेत्र में राजस्थान सीमा को सील कर दिया है. साथ ही बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर उन्हे लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है.

लॉकडाउन को लेकर भिवानी में सख्ती शुरू.

डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ हांसी गेट पर मोर्चा संभाला. इस दौरान डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने सड़कों पर आने वाले वाहन चालकों, यहां तक कि पैदल इधर-उधर घूमने वाले लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेजा.

ये भी पढ़िए- गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग

डीएसपी ने बताया कि कुछ लोग रोजाना की आदत के अनुसर घूमन-फिरने, मंदिर जानें, पक्षियों को दाना डालने के लिए सुबह-सुबह घरों से निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को लॉकडाउन के बारे में बता कर इसका पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जानलेवा है. इस पर रोकथाम के लिए आमजन घरों में रहे और प्रशासन का सहयोग करे तभी इस पर रोक लग सकती है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की सप्लाई सुचारू रूप से चलेगी. इस पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं है. साथ ही कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.