भिवानी: आमजन की शिकायतों और परेशानियों को देखते हुए बुधवार को एक बार फिर सीएम फ्लाइंग एक्शन में दिखी. भिवानी पहुंची सीएम फ्लाइंग ने एचएसवीपी कार्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर गैरहाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की. बताया जा रहा है कि जल्द ही इन लापरवाह गैर हाजिर रहने वाले इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी गाज गिर सकती है.
गैर हाजिर पाए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार
बता दें कि सीएम फ्लाइंग ठीक नो बजे एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के कार्यालयों पर छापेमारी करने पहुंची. सीएम फ्लाइंग का टारगेट तय समय पर कार्यालय ना पहुंचने वाले अधिकारी और कर्मचारी थे. जैसे ही सीएम फ्लाइंग यहां पहुंची तो उसने अपनी जांच शुरू की.
भिवानी में एचएसवीपी के स्टेट और सब डिविजन से दो कार्यालय हैं. सीएम फ्लाइंग को दोनों ही कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने गैर हाजिर पाए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की.
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि आज की छापेमारी में स्टेट ऑफिस में खुद कार्यालय प्रभारी, चार सरकारी कर्मचारी और 2 डीसी रेट पर कार्यरत कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं. वहीं सब डिविजन कार्यालय में 9 में 8 कर्मचारी हाजिर मिले, लेकिन खुद कार्यालय प्रभारी यानि एसडीओ गैर हाजिर मिले हैं.
जनता की शिकायतों के आधार पर ये छापेमारी
उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर कार्यालय ना आने और जनता के परेशान होनी की शिकायत के आधार पर ये छापेमारी की गई है. इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि गैर हाजिर पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की लिस्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी जो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे.
निश्चित तौर पर मोटी पगार लेने वाले ये अधिकारी व कर्मचारी अपने काम में बड़ी लापरवाही करते हैं और तय समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंचे. यहां आने वाले लोग खाली कुर्सियों के चलते काफी परेशान रहते हैं. उनके काम और फाईलों को देखने वाला कोई नहीं होता. ऐसे में काम में देरे के चलते अक्सर पैसे का खेल भी शुरू होता है.
ये भी पढ़ें- कैथलः हुडा ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, डीएसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत