भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा वीरवार को बीए फाइनल और बीएससी फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत और बीएससी फाईनल का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा है.
डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि इन परीक्षा में लगभग 6 हजार 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. दोनो कोर्स के परीक्षा परिणाम प्रतिशत बेहतर रहा है और विश्वविद्यालय द्वारा नकल रहित परीक्षाओं का सफल संचालन किया गया है. सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल एवं कुलसचिव डॉ. जितेंद्र भारद्वाज द्वारा सफलता के लिए बधाई एवं आगामी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में सरकार के नियमानुसार नकल रहित परीक्षाओं के सफल संचालन एवं बेहतर परीक्षा परिणाम प्रतिशत के लिए विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज प्राचार्यों, कर्मचारियों, परीक्षा ड्यूटी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया गया.
ये भी पढ़ें: साइकिल के साथ ट्रक के नीचे आया बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में कैद हादसा