भिवानी: कोरोना के चलते इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की कई तरह की समस्या सामने आई है. कोरोना के चलते इन दिनों ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है. लॉकडाउन के चलते लोग रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच रक्तदान को लेकर भाई-बहन ने अच्छी पहल की है.
इस संकट की घड़ी में शहर के सेक्टर 13 की रहने वाली भाई-बहन ने एकसाथ रक्तदान कर मिसाल पेश की. दोनों अन्य युवा वर्ग के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं. इसके अलावा मंगलवार को चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में कुल 9 लोगों ने रक्तदान किया है. अस्पताल में अब तक कुल 419 यूनिट डोनेट की जा चुकी हैं.
उल्लेखनीय है लॉकडाउन के चलते स्थानीय राजकीय सामान्य अस्पताल के रक्तकोष में रक्त की यूनिट की कमी होने लगी थी. ब्लक बैंक में रक्त यूनिट की कमी होते देख युवा आगे आए और रक्तदान करने लगे. युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया.
ये भी जानें-यमुनानगर में कोरोना के 2 और नए मामले आए सामने
मंगलवार को सेक्टर 13 निवासी मुस्कान ने अपने भाई सचिन कुमार के साथ चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल के रक्त कोष में पहुंची.
दोनों भाई-बहन ने एक साथ रक्तदान किया. भाई सचिन मर्चेंट नेवी में है और उसकी बहन मुस्कान चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की छात्रा है. उनके अलावा मुकेश कुमार, सुंदर, सुमित कुमार, प्रियव्रत, मनोज कुमार, रामनिवास, प्रदीप गुलिया नाम के इन युवाओं ने भी रक्तदान किया हैं.
इस दौरान डॉ. मोनिका सांगवान और रेडक्रॉस से संजय कामरा ने रक्तदाताओं को बैज लगाए और उनका हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अन्य रक्तदाताओं के साथ-साथ दोनों भाई-बहन की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है. दोनों ही अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं.