भिवानी: भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव में भले ही भाजपा की बागी उम्मीदवार प्रीति ने जीत हासिल की हो लेकिन यहां पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने दूसरे स्थान पर रहकर शहर में राजनैतिक समीकरण बदलने की ओर इशारा कर दिया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी से इंदू शर्मा 21 हजार 607 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर मीनू अग्रवाल निर्दलीय रहीं. बीजेपी उम्मीदवार प्रीति मान 16043 वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहीं. इनेलो प्रत्याशी अपनी जमानत ही नहीं बचा पाई.
नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षदों के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. उन मतों की गिनती बुधवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. इसमें पहले ही राउंड से भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरी प्रीति ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. इसके बाद आखिरी और 10वें राउंड तक वे अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहीं और चेयरमैन के लिए चुनी गईं. कांग्रेस पहले ही यह घोषणा कर चुकी थी कि पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लडे़गी. इसके बावजूद पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल घराने से मीनू अग्रवाल को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी माना जा रहा था. इसी के चलते पूर्व मंत्री किरण चौधरी एक दिन उनके समर्थन में शहर में मीनू अग्रवाल के साथ रोड शो भी निकाल चुकी थी.
आम आदमी पार्टी ने पहली बार प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनावों में हिस्सा लिया है. इसलिए भिवानी से आम आदमी पार्टी ने पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा की पुत्रवधू इंदू शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया. दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां धुंआधार प्रचार भी किया लेकिन बड़े नेताओं का जादू भी यहीं नहीं चला. बीजेपी उम्मीदवार चौथे नंबर रहीं.
पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी की इंदू शर्मा, कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति के बीच होना है. आखिरकार लोगों की बात सही निकली और यहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने पहला, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने दूसरा और कांग्रेस समर्थति प्रत्याशी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. यहां अगर देखा जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति के समर्थन में विधायक घनश्याम सर्राफ का बेटे अमन सर्राफ शुरू से ही प्रचार कर रहे थे. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के पक्ष में पार्टी के कई नेताओं ने प्रचार किया था. जिसकी बदौलत वे दूसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से बना चेयरमैन