भिवानी: रेलवे स्टेशन पर 50 लाख की लागत से बने वेटिंग रूम का शुभारंभ करने पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा अगर प्रदेश सरकार अपने हिस्से का 50 प्रतिशत पैसा जमा करवा दे तो भिवानी से लोहारू रेल मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा, क्योंकि जो 6 रेलवे रेलवे लाइन की मंजूरी मिली है उसमें एक रेल मार्ग मार्ग भिवानी से लोहारू भी शामिल है.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस बार का हरियाणा का बजट पहले की तुलना में अच्छा होगा, क्योंकि इस बार जो बजट तैयार किया गया है वह लोगों की राय लेकर तैयार किया गया है. सांसद धर्मबीर सिंह भिवानी के रेलवे जंक्शन पर पहुंचे थे. इस दौरान दैनिक रेल यात्री एवं जलकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने मांग पत्र भी सांसद को सौंपा.
प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि पिछले 30 सालों से लंबित भिवानी-लोहारू लाइन बिछाने की मांग को बार-बार मंजूर करने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जोकि जिला निवासियों के साथ नाइंसाफी है. इस लाइन को बनाने से हरियाणा वासियों का राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र का जुड़ाव होगा एवं रेलवे के आय में भी बढ़ोतरी होगी. इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ छोटे-बड़े उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा.
ये भी पढे़ं- झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'