भिवानी: वीरवार को सेक्टर-23 के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23 के प्रधान अजय हालुवास को का ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से सेक्टरवासियों ने बताया कि सेक्टर-23 में डेंगू की बीमारी पैर पसारे हुए है. इसकी रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं. साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई का प्रबंध किया जाए. इस दौरान सेक्टर के लोगों ने कुत्तों और बंदरों के आतंक के बारे में भी बताया.
इस मौके पर प्रधान अजय हालुवास ने बताया कि नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव द्वारा सेक्टर-23 में पेड़ों की छंटाई और सफाई के लिए जेसीबी भिजवा दी गई है. जिसके माध्यम से खाली पड़े प्लॉटों की सफाई की जा रही है. वही डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए फोगिंग करवा दी गई है. साथ ही साभी पार्कों में डस्टबीन लगवाए जा रहे हैं. सीवर व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि चेयरमैन रणसिंह यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ग्रीन बेल्ट की रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ लोग पार्को में लगे डस्टबीन उखाड़ रहे हैं. वे ऐसा न करें क्योंकि सफाई से ही बीमारियों से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सामने आई सपना चौधरी के लाडले की पहली फोटो, यहां देखिए पहली झलक
प्रधान अजय हालुवास ने सेक्टरवासियों का आश्वासन दिया कि सेक्टर-23 के विकास के लिए वे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो वे मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. इस अवसर पर हितेंद्र, ताराचंद यादव, जयबीर सिंह, रघुबीर सिंह, राजेंद्र पंघाल, दल सिंह, धर्मबीर, कृष्ण डबास, अजमेर सिंह, विक्रम, अनिल यादव, शिवधन यादव, सत्यदेव शास्त्री उपस्थित रहे.