ETV Bharat / city

इस अघोषित इमरजेंसी से छुटकारा तभी जब बीजेपी सत्ता से होगी बाहर -अजय चौटाला - अजय चौटाला ने स्वाति यादव के लिए की वोट अपील

जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने स्वाति यादव के लिए वोट अपील की.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 8:58 PM IST

भिवानी: प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे चुनव नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों का प्रचार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता अजय चौटाला भिवानी में स्वाति यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों से की वोट अपील
इसी कड़ी में जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला हाल फिलहाल गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्याशी स्वाति यादव को समर्थन देते हुए लोगों से वोट अपील की.

'सब मिलकर बीजेपी को हराने का करे काम'
वहीं इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस अघोषित इमरजेंसी से तभी छुटकारा मिल सकता है. जब सब एक होकर बीजेपी को हराने का काम करें.

'मोदी-शाह चला रहे देश'
इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ये दोनों चलाने का काम कर रहे हैं. अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी.

भिवानी: प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे चुनव नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों का प्रचार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता अजय चौटाला भिवानी में स्वाति यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों से की वोट अपील
इसी कड़ी में जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला हाल फिलहाल गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्याशी स्वाति यादव को समर्थन देते हुए लोगों से वोट अपील की.

'सब मिलकर बीजेपी को हराने का करे काम'
वहीं इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस अघोषित इमरजेंसी से तभी छुटकारा मिल सकता है. जब सब एक होकर बीजेपी को हराने का काम करें.

'मोदी-शाह चला रहे देश'
इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ये दोनों चलाने का काम कर रहे हैं. अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी.

Intro:लोहारू : लोहारू हल्के के चहड़ कला गांव मे जजपा पार्टी के संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,
अजय सिंह चौटाला कहां कि इस अघोषित इमरजेंसी से छुटकारा तभी हो सकता है सब संगठित होकर के भाजपा को जनता हराने का काम करेंBody:एंकर:- लोहारू : जजपा के संस्थापक अजय सिंह चौटाला का लोहारू में बड़ा बयान कहा कि इस अघोषित इमरजेंसी से छुटकारा तभी हो सकता है सब संगठित होकर के भाजपा को जनता हराने का काम करें,उन्होंने कहा की देश को नरेंद्र मोदी और अमित शाह चलाने का काम कर रहे हैं अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी , जनता हमें मौका देती है तो हरियाणा में 12 सूत्रीय कार्यक्रम और दिल्ली में चार सूत्रीय काम करेंगे। उन्होंने कहा की वही हमारा घोषणा पत्र है और वही हमारा संकल्प पत्र है।
वी/ओ 1:- स्टार प्रचारक अजय सिंह चौटाला ने कहा की किसी समय में अपने निर्वाचन क्षेत्र रहे भिवानी में गठबंधन प्रत्याशी स्वाति यादव के समर्थन में प्रचार-प्रसार की शुरूआत कर दी है। अजय चौटाला ने कहा कि मेरे पास तमाम डिग्रीयां है लेकिन मुझे खुद राष्ट्रवाद की परिभाषा मालूम नहीं है और भाजपा के लोग राष्ट्रवाद, शहीद जवानों और पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे है। अजय ने कहा कि भाजपा के लोग बोल रहे है कि सत्ता में आने पर धारा 370 हटवाएंगे लेकिन यह बात समझ से बाहर है कि हरियाणा के लोगों को इससे क्या लाभ मिलेगा। कांग्रेस की न्याय अब मिलेगा पर बोलते हुए कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राज किया और अब वह पार्टी न्याय की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य,शिक्षा और बिजली व रोजगार के मामले में बेहतर काम करेंगे। उन्होंने सभा में लोगों से गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में ठेठ बागड़ी भाषा में वोटिंग की अपील की।
वी/ओ 2:- अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की देश को नरेंद्र मोदी और अमित शाह चलाने का काम कर रहे हैं अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी , जनता हमें मौका देती है तो हरियाणा में 12 सूत्रीय कार्यक्रम और दिल्ली में चार सूत्रीय काम करेंगे।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 28 APRIL_KIRAN CHOUDHARY-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29 APRIL_AJAY CHOTALA-वी1- लोहारू के चेह्ड गाव में स्टार प्रचारक अजय सिंह चौटाला प्रत्याशी स्वाति यादव के समर्थन में लोहारू हल्के में जनसम्पर्क अभियान के दोरान,स्वागत करते हुए लोग व अन्य शॉट ।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29 APRIL_AJAY CHOTALA-वी2- अजय सिंह चौटाला का संबोधन।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29 APRIL_AJAY CHOTALA-बी3:- स्टार प्रचारक जेजेपी अजय सिंह चौटाला से बातचीत


                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         

Conclusion:अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की देश को नरेंद्र मोदी और अमित शाह चलाने का काम कर रहे हैं अगर अबकी बार जनता ने गलती कर दी तो आगे देश में चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी , जनता हमें मौका देती है तो हरियाणा में 12 सूत्रीय कार्यक्रम और दिल्ली में चार सूत्रीय काम करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.