भिवानी: टूटी छत, टपकता पानी, टूट कर गिरती छत. ये प्राथमिक स्कूल भिवानी जिले के बापोड़ा गांव है. यहां बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल का ये हाल है कि अब गिरे की तब. वहीं प्रशासन आंखे बंद किए किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के विवाद पर हाईकोर्ट का अनोखा फैसला
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
गांव के निवासी नरेश कुमार ने बताया कि स्कूल की जर्जर अवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखकर भेजा गया है. इसके साथ ही अब गांव के बच्चों में भी भय बना हुआ है कि कहीं अबकी बार लैंटर उनके सिर पर न आन पड़े इसीलिए कुछ परिजन बच्चों को स्कूल भेंजने से भी गुरेज करने लगे हैं.
दीवारों में दौड़ रहा करंट
नरेश कुमार बताया कि स्कूल में नमी के कारण कुछ जगहों पर करंट आने की भी शिकायत मिली है. ऐसे में उनकी प्रशासन से गुहार है कि वे इस स्कूल की दुर्दशा पर ध्यान दें, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सकें. उन्होंने ये भी अपील की कि वर्तमान में प्राथमिक स्कूल के भवन में बच्चें पढ़ाने की बजाए हायर स्कूल में कक्षाएं लगानी चाहिए तथा जर्जर भवन को ठीक किया जाए.