भिवानी: हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा भिवानी पुलिस को तीन नई इनोवा गाड़ियां प्राप्त हुई है, जो कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के निर्देशानुसार तीनो इनोवा गाड़ियों को कोविड-19 के मरीजों के लिए एंबुलेंस की तरह प्रयोग करने के लिए सिविल अस्पताल भिवानी में तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाड़ियों को जरूरतमंद कोरोना मरीजों को उनके घर से अस्पतालों तक नि:शुल्क पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है. इन तीनों इनोवा गाड़ियों को एंबुलेंस की कमी व निजी एबुलेंस मालिकों द्वारा ज्यादा किराए की मांग को देखते हुए परिवहन के रूप में प्रयोग करने के लिए सीएमओ, सिविल अस्पताल भिवानी को उपलब्ध करवाया गया है.
एसपी ने बताया है कि आमजन आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम भिवानी 100, 01664-242744, 88140-11461 पर फोन कर इस सुविधा को नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों के साथ 108 भी डायल कर सकते हैं.