भिवानी: पुलिस ने डेढ़ माह बाद अनुज हत्याकांड का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड में मुख्य आरोपी मृतक अनुज का मामा का लड़का है. जिसको अपनी मौसी की लड़की की शादी में अनुज की दखल अंदाजी पसंद नहीं आई जिसके चलते उसने अनुज की हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 20 जून को महम रोड़ पर 23 वर्षीय अनूज की 14-15 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. डेढ़ माह बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो नाबालिग बताए जा रहे हैं. डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिगों ने पूछताछ में बताया है कि अनुज की हत्या की साजिश उसकी बुआ के लड़के मंजीत ने रची थी.
आरोपियों ने बताया कि मंजीत को अपनी मौसी की लड़की की शादी में अनुज की दखल अंदाजी पसंद नहीं आई थी. जिसके चलते मंजीत ने अनुज की हत्या की साजिश रची थी. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंजीत कुख्यात बदमाश नरेश सेठी और राहुल गैंग से संपर्क में था. 20 जून को मंजीत और उसके तीन अन्य साथी दो बाइक पर आए और अनुज की उसकी दुकान पर 14-15 गोलियां मार कर हत्या कर दी थी.
डीएसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने इससे पहले उसी दिन झज्जर में एक व्यापारी के घर 10-12 गोलियां चला कर दहशत फैलाई थी और फिर भिवानी में अनूज की 15 गोलियां मार कर हत्या के बाद फरीदाबाद में प्रवीन नामक व्यक्ति को गोलियों से छल्ली कर दिया था. डीएसपी ने बताया कि इन लोगों ने प्रवीन को राहुल सांगा की मुखबरी करने पर मौत के घाट उतार दिया था.
ये भी पढ़ें: आमने-सामने दुष्यंत और विज ! डिप्टी सीएम ने SET रिपोर्ट को किया खारिज
डीएसपी ने बताया कि 20 जून को तीन बड़ी वारदातों के अलावा ये पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि नरेश सेठी कुख्यात आरोपी है. जो नाबालिग बच्चों को अपनी गैंग में शामिल कर अपराध करता है. फिलहाल पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी घटना को अंजाम देने वाले मंजीत, नवीन उर्फ नब्बू, राहुल सांग सहित एक अन्य नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी करना अभी बाकी है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.