रेवाड़ी: भिवानी जिले के सिधनवा-ओबरा मुख्य मार्ग क्षेत्र के ओबरा गांव से लापता स्कूल टीचर गुरुवार को धारूहेड़ा से सकुशल मिल गई है. महिला टीचर को थाने लेकर जाया गया है, जहां उनके बयान दर्ज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
बता दें कि ,महिला टीचर का 30 मार्च को स्कूल से लौटते वक्त अपहरण हो गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस की ओर से टीमें बनाकर टीचर की तलाश की जा रही थी. इस बीच आज अचानक परिजनों को उनकी बेटी का फोन आया कि वो रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में है. महिला टीचर ने फोन पर बताया कि वो मुसीबत में है और बदमाशों के चंगुल से निकलकर उन्हें फोन कर रही है.
फोन आने के तुरंत बाद परिजन पुलिस के साथ टीचर के बताए पते पर पहुंचे और टीचर को सकुशल बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान टीचर का अपहरण करने वाले बदमाश फरार हो गए. जिनकी पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं. 25 वर्षीय टीचर मंडोली गांव के स्कूल में पढ़ाने जाती हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि, महिला टीचर दो दिनों से लापता थी. मंगलवार सुबह 25 वर्षीय टीचर अपनी ऑल्टो कार में स्कूल से घर के लिए निकली थी, जिसके बाद उनकी कार गांव और स्कूल के बीच मिली थी. कार में टीचर का दुपट्टा और जूते मिले थे. वहीं टीचर के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि करीब ढाई साल पहले बेटी के वॉट्सएप पर मैसेज आया था कि गाड़ी चलाकर एटीट्यूड दिखाना अच्छी बात नहीं हैं, ये छोड़ दे.
ये भी पढ़िए: स्कूल से घर के लिए ऑल्टो में निकली थी शिक्षिका, कार में मिले जूते और दुपट्टा, नहीं लगा सुराग
पिता ने आगे कहा था कि उन्होंने बाद में बेटी को नंबर ब्लॉक कर देने को कहा था. उसके बाद उनकी बेटी को अलग-अलग नंबरों से मैसेज आने लगे थे, मैसेज और कॉल करने वाला जांच में सिधनवा निवासी 11वीं कक्षा का छात्र मिला. इसके बाद मामला शांत हो गया था.