भिवानी: हरियाणा के राजकीय स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच का आदेश जारी किया गया (Bhiwani Health Department) है. आदेश जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी स्कूलों के बच्चों का हेल्थ चेकअप (Students Health checkup of government schools) किया. बच्चों की जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों में आई प्रॉब्लम, एनीमिया, दांतों की समस्या ज्यादा देखने को मिली है. अधिकतर लड़किया खून की कमी से झूझ रही है. देश का भविष्य मजबूत बनाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर बच्चे की जांच की जाए.
भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातर तीन दिनों से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. शनिवार को राजकीय स्कूल सुई में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम ने राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जांच की. जांच के बाद जो परिणाम सामने आए वह काफी चौंकाने वाले रहे. डॉ. राजकुमार ने बताया कि सरकार के आदेश के मुताबिक स्कूल के हर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
डॉ. राजकुमार तंवर ने बताया कि बच्चों की जांच में सामने आया है कि उनमें खून की कमी, दांतो की खराबी और आंखों में परेशानी सामने आई है. उन्होंने बताया कि समस्या को फेस कर रहे छात्रों को प्रिसक्रिप्शन दिया गया है. बच्चे अब सरकारी हॉस्पिटल में जाकर इलाज करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों के माता-पिता को भी जानकारी दे दी गई है. जांच कर रहे डॉक्टर ने बताया कि आंखों की समस्या ज्यादातर बच्चों में है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मोबाइल फोन भी जिम्मेदार है. मोबाइल बच्चे कम से कम इस्तेमाल करें.
वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने को लेकर स्कूल के प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बताया कि विभाग के आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुंची थी. उन्होंने बताया कि बच्चों के जांच के बाद जो कमी मिली है उन्हें बताया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार का यह फैसला काफी अच्छा है. राजकीय स्कूल के बच्चों ने भी सरकार के इस फैसले को अच्छा बताया और बताया की अब हमें जानकारी मिल गई है अब वे अपना इलाज समय पर करवा लेंगे.