भिवानी: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की जांच की जा रही है. वहीं जिले के विद्या नगर इलाके में तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 101 घरों में 487 व्यक्तियों की जांच की गई. बताया जा रहा है कि अभी तक विद्या नगर में कुल 550 घरों में 2396 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 11 लोगों के सैंपल लिए गए. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि शनिवार तक विद्या नगर के 550 घरों में 2396 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.
वहीं तीसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आसपास के 101 घरों में रहने वाले 487 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. उन्होंने बताया कि अभी तक आसपास के रहने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब निजी अस्पताल, निजी क्लीनिक और सभी दवाइयों की दुकान पर आने वाले मरीजों की जानकारी के लिए ऐप बनाया गया है. जिसमें निजी चिकित्सक और दुकानदार के पास अगर कोई कोरोना के लक्षण वाला व्यक्ति आता है तो इन लोगों द्वारा उसकी पूर्ण जानकारी ऐप पर अपलोड की जाएगी.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग उस मरीज तक पहुंचकर उसका पूर्ण चेकअप करेगा. इस ऐप के माध्यम से अब कोरोना लक्षण वाले मरीज की पूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिल सकेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.