भिवानी: हरियाणा में सात हजार के लगभग ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं. इसी के तहत भिवानी जिले की 304 पंचायतों के लिए ड्रा द्वारा सरपंच और पंच पदों के लिए चयनित होने वाली महिला, आरक्षित वर्ग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
भिवानी के पंचायती राज विभाग के जिला असिस्टेंट भूपेश कुमार ने बताया कि भिवानी जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. जिले में सरपंच के 304 पद और पंचों के 3170 पद हैं. जिनके लिए हरियाणा चुनाव आयोग की झंडी मिलते ही ग्राम पंचायत के चुनाव करवाएं जाएंगे.
भिवानी जिले के सरपंच के कुल 304 पदों में से 79 सरपंच पद महिलाओं के लिए ड्रा के द्वारा आरक्षित किए गए हैं. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 39 पद और अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 24 पद आरक्षित किए गए हैं. भिवानी जिले के सात खंडों में ड्रा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंचायती राज विभाग भिवानी द्वारा ये खाका पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में 162 सरपंचों के पद अनारक्षित रखे गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा मूल्यांकन पर सैलजा ने उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र
गौरतलब है कि कोविड-19 के तहत ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर काम धीमे चल रहा था, जिसे अब पंचायती राज विभाग ने पूरा कर लिया है. इलेक्शन कमीशन की झंडी मिलते ही हरियाणा में ग्राम पंचायत चुनाव करवा दिए जाएंगे.