भिवानी: नगर परिषद ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग दो जगह पर अवैध कब्जे को हटवाया है. नगर परिषद ने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अवैध निर्माण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को भिवानी शहर में हांसी गेट स्थित अवैध कब्जे पर हो रहे निर्माण कार्य को नगर परिषद द्वारा रुकवाया गया और कहा कि अगर फिर से अवैध कब्जा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने कहा कि जो कोई भी अवैध कब्जा करेगा. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रण सिंह यादव ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य नक्शा पास करवा कर ही कर सकता है.
वहीं, भिवानी शहर में ही दूसरी जगह लोहारू रोड पर भी अवैध कब्जा किया हुआ था. वहां भी जेसीबी के द्वारा अवैध कब्जे को नगर परिषद के द्वारा हटाया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत