भिवानी: भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को भिवानी उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किसानों का कहना है कि सरकार अगर किसानों के हित में निर्णय नहीं लेती है तो वो 18 अगस्त से शुरू होने वाली सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- गैर कृषि व्यवसाय पर मार्केट कमेटी सख्त, 70 दुकानों को बंद करने का नोटिस
भाकियू की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने किसानों की मांगों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीमा क्लेम, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, नए ट्यूबवेल कनेक्शन देने, किसानों के कर्जे माफ करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित फसलों की खरीद की गारंटी के कानून बनाने को लेकर किसानों की मांगें आज भी ज्यो की त्यो खड़ी हैं.
इसीलिए किसान आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर रोष प्रकट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की 18 अगस्त से कालका से शुरू होने वाली जन आर्शीवाद यात्रा का भारतीय किसान यूनियन डटकर विरोध करेंगी.