ETV Bharat / city

भिवानी: बाग कोठी एरिया कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से किया गया बाहर

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:56 PM IST

भिवानी के बाग कोठी एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. बाग कोठी को 30 मई को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया था.

bhiwani bagh kothi containment zone
bhiwani bagh kothi containment zone

भिवानी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलाधीश अजय कुमार ने भिवानी में बाग कोठी एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा बाग कोठी को 30 मई को कंटेनमेंट जोन और साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया था.

बाग कोठी एरिया हुआ कंटेनमेंट जोन मुक्त

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन से कोरोना संक्रमित मरीज को आठ जून को डिस्चार्ज किया गया था, ऐसे में 28 दिन का समय बीत चुका है, जिसके चलते जिलाधीश ने बाग कोठी कंटेनमेंट और साथ लगते बफर जोन को मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. अब यहां पर अन्य क्षेत्रों की तरह गतिविधियां सामान्य हो जाएंगी.

भिवानी में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, भिवानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भिवानी में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जिले में अब तक कुल 513 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 375 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 135 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से कोरोना टेस्ट के लिए 200 सैम्पल लिए गए हैं.

वहीं कोरोना मरीजों को लेकर सीएमओ ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता, तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटर में रखा जाएगा. सिविल सर्जन ने जिलेवासियों को ये भी आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- भिवानी के दो निजी बैंकों के कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

भिवानी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलाधीश अजय कुमार ने भिवानी में बाग कोठी एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा बाग कोठी को 30 मई को कंटेनमेंट जोन और साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया था.

बाग कोठी एरिया हुआ कंटेनमेंट जोन मुक्त

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन से कोरोना संक्रमित मरीज को आठ जून को डिस्चार्ज किया गया था, ऐसे में 28 दिन का समय बीत चुका है, जिसके चलते जिलाधीश ने बाग कोठी कंटेनमेंट और साथ लगते बफर जोन को मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. अब यहां पर अन्य क्षेत्रों की तरह गतिविधियां सामान्य हो जाएंगी.

भिवानी में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, भिवानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भिवानी में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जिले में अब तक कुल 513 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 375 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 135 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से कोरोना टेस्ट के लिए 200 सैम्पल लिए गए हैं.

वहीं कोरोना मरीजों को लेकर सीएमओ ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता, तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटर में रखा जाएगा. सिविल सर्जन ने जिलेवासियों को ये भी आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- भिवानी के दो निजी बैंकों के कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.