ETV Bharat / city

बबीता फोगाट के घरवालों ने विवेक के घर भेजे शादी रस्म लगन के पीले चावल

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रेसलर बबीता फोगाट की आगामी एक दिसंबर को शादी होगी. जिसकी तैयारियां चल रही है और शादी से जुड़े रीति-रिवाज और रस्में निभाई जा रही हैं.

babita phogat wedding
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:10 PM IST

चरखी दादरी: बबीता फोगाट के परिजनों ने उनके मंगेतर विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए हैं. बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर फोगाट ने गांव के ब्राह्मण को शादी रस्म के पीले चावल देकर भेजा विवेक के घर भेजा.

babita phogat wedding
बबीता फोगाट के परिजनों ने उनके मंगेतर विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए.

बबीता ने अपने मंगेतर संग पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को शादी का निमंत्रण दिया है.

babita phogat wedding
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शादी का निमंत्रण देते हुए विवेक और बबीता.

बीजेपी नेता और रेसलर बबीता फोगाट और विवेक की शादी का कार्यक्रम एक दिसंबर को गांव बलाली में होगा.

babita phogat wedding
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को शादी का निमंत्रण देते हुए बबीता.

वहीं दो दिसंबर को दिल्ली में होनी वाली रिसेप्शन में अनेक राजनेता और अभिनेता पहुंचेंगे.

शादी में शामिल होने के लिए राजनेताओं के अलावा, फिल्म स्टार आमिर खान, फिल्म और खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.

babita phogat wedding
सीएम मनोहर लाल को शादी का निमंत्रण देते हुए बबीता और विवेक.

फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी है. बबीता फोगाट ने इस साल राजनीति में कदम रखते हुए हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वो हार गई थीं. हालांकि बबीता ने स्पष्ट किया है कि वह शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.

चरखी दादरी: बबीता फोगाट के परिजनों ने उनके मंगेतर विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए हैं. बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर फोगाट ने गांव के ब्राह्मण को शादी रस्म के पीले चावल देकर भेजा विवेक के घर भेजा.

babita phogat wedding
बबीता फोगाट के परिजनों ने उनके मंगेतर विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए.

बबीता ने अपने मंगेतर संग पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को शादी का निमंत्रण दिया है.

babita phogat wedding
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शादी का निमंत्रण देते हुए विवेक और बबीता.

बीजेपी नेता और रेसलर बबीता फोगाट और विवेक की शादी का कार्यक्रम एक दिसंबर को गांव बलाली में होगा.

babita phogat wedding
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को शादी का निमंत्रण देते हुए बबीता.

वहीं दो दिसंबर को दिल्ली में होनी वाली रिसेप्शन में अनेक राजनेता और अभिनेता पहुंचेंगे.

शादी में शामिल होने के लिए राजनेताओं के अलावा, फिल्म स्टार आमिर खान, फिल्म और खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.

babita phogat wedding
सीएम मनोहर लाल को शादी का निमंत्रण देते हुए बबीता और विवेक.

फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी है. बबीता फोगाट ने इस साल राजनीति में कदम रखते हुए हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वो हार गई थीं. हालांकि बबीता ने स्पष्ट किया है कि वह शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.

Intro:चरखी दादरी।

दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री रेसलर बबीता फौगाट के परिजनों ने विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए।
बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने गांव ब्राह्मण को शादी रस्म के पीले चावल देकर भेजा।
बबीता ने अपने मंगेतर संग सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिज्यू को शादी का निमंत्रण दिया।
बबीता की एक दिसंबर को गांव बलाली में होगा शादी कार्यक्रम।
दो दिसंबर को दिल्ली में होनी वाली शादी सरेमनी में पहुंचेंगे अनेक राजनेता व अभिनेता।Body:चरखी दादरी।

दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री रेसलर बबीता फौगाट के परिजनों ने विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए।
बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने गांव ब्राह्मण को शादी रस्म के पीले चावल देकर भेजा।
बबीता ने अपने मंगेतर संग सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिज्यू को शादी का निमंत्रण दिया।
बबीता की एक दिसंबर को गांव बलाली में होगा शादी कार्यक्रम।
दो दिसंबर को दिल्ली में होनी वाली शादी सरेमनी में पहुंचेंगे अनेक राजनेता व अभिनेता।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.