चरखी दादरी: बबीता फोगाट के परिजनों ने उनके मंगेतर विवेक के घर शादी रस्म के लगन से पहले पीले चावल भिजवाए हैं. बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर फोगाट ने गांव के ब्राह्मण को शादी रस्म के पीले चावल देकर भेजा विवेक के घर भेजा.
![babita phogat wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-babita-sadi-1-hrc10003_21112019122705_2111f_1574319425_333.jpeg)
बबीता ने अपने मंगेतर संग पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को शादी का निमंत्रण दिया है.
![babita phogat wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-babita-sadi-1-hrc10003_21112019122705_2111f_1574319425_224.jpeg)
बीजेपी नेता और रेसलर बबीता फोगाट और विवेक की शादी का कार्यक्रम एक दिसंबर को गांव बलाली में होगा.
![babita phogat wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-babita-sadi-1-hrc10003_21112019122705_2111f_1574319425_943.jpeg)
वहीं दो दिसंबर को दिल्ली में होनी वाली रिसेप्शन में अनेक राजनेता और अभिनेता पहुंचेंगे.
शादी में शामिल होने के लिए राजनेताओं के अलावा, फिल्म स्टार आमिर खान, फिल्म और खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.
![babita phogat wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-babita-sadi-1-hrc10003_21112019122705_2111f_1574319425_442.jpeg)
फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी है. बबीता फोगाट ने इस साल राजनीति में कदम रखते हुए हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वो हार गई थीं. हालांकि बबीता ने स्पष्ट किया है कि वह शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.