भिवानी: जिले में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को 1983 पीटीआई अध्यापकों को हटाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों की भारी भीड़ नेहरू पार्क में जमा हो गई और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगी, जिसे देखते हुए भिवानी पुलिस नेहरू पार्क पहुंच गई और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने और प्रदर्शन करते रहे.
वहीं इस दौरान कर्मचारी नेताओं का कहना था कि सरकार ने 1983 पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से हटा दिया है, जिसके चलते आज वो सड़को पर हैं. उनका कहना था कि सरकार ने 1983 कर्मचारियों को बेवजह नौकरी से हटाया है. जिसका वो विरोध कर रहे हैं. उनका कहना था कि जब तक सरकार उनकी बहाली नहीं करती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: दुकानदारों ने प्रशासन से की दोनों तरफ की मार्केट खोलने की मांग
बता दें कि, पीटीआई टीचरों को नौकरी से हटाए जाने को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुरुग्राम में पीटीआई टीचरों द्वारा घेराव किया गया था, वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर का कैथल में घेराव किया गया था.