ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार टिड्डी दल को लेकर तैयार, किसान रहें सतर्क- कृषि मंत्री - टिड्डी दल हरियाणा सरकार

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया हुआ है. कृषि मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी को सूचना दें.

locusts attack in haryana
locusts attack in haryana
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:25 PM IST

भिवानी: राजस्थान और पंजाब के बाद टिड्डी दल ने हरियाणा की ओर रूख किया है. वहीं टिड्डी दल को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी तैयारियां पुख्ता होने की बात कही है. उन्होंने किसानों से कहा कि किसान टिड्डी दल को देखने पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र या उप कृषि निदेशक व कंट्रोल रूम को सूचना दें.

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर सबसे पहले तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी को सूचना दें. साथ ही टिड्डी दल को खेत में आने से रोकने के लिए खेतों में तेज आवाज करने के उपकरणों की व्यवस्था करें.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया हुआ है.

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए किसानों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. जरूरत के हिसाब से दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. टिड्डी दिखने पर कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

वहीं धान घोटाले मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि एक प्रतिशत ही घोटाला हुआ है. उन सभी मिलों ने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाया और जितने भी डिफॉल्टर राइस मिलर्स हैं उनको नोटिस जारी किया है. कृषि मंत्री लोहारू हलके के बड़दू चेना, मुगल, बुढ़ेडा, अहमीरवास, बिठन, मनफर, नकिपुर सहित अनेक गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

बुढ़ेडा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन का एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

भिवानी: राजस्थान और पंजाब के बाद टिड्डी दल ने हरियाणा की ओर रूख किया है. वहीं टिड्डी दल को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी तैयारियां पुख्ता होने की बात कही है. उन्होंने किसानों से कहा कि किसान टिड्डी दल को देखने पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र या उप कृषि निदेशक व कंट्रोल रूम को सूचना दें.

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर सबसे पहले तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी को सूचना दें. साथ ही टिड्डी दल को खेत में आने से रोकने के लिए खेतों में तेज आवाज करने के उपकरणों की व्यवस्था करें.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया हुआ है.

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए किसानों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. जरूरत के हिसाब से दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. टिड्डी दिखने पर कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

वहीं धान घोटाले मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि एक प्रतिशत ही घोटाला हुआ है. उन सभी मिलों ने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाया और जितने भी डिफॉल्टर राइस मिलर्स हैं उनको नोटिस जारी किया है. कृषि मंत्री लोहारू हलके के बड़दू चेना, मुगल, बुढ़ेडा, अहमीरवास, बिठन, मनफर, नकिपुर सहित अनेक गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

बुढ़ेडा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन का एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

Intro:भिवानी :- प्रदेश सरकार टिड्डी दल से निपटने के लिए सतर्कत: कृषि मंत्री जेपी दलाल, कृषि मंत्री ने किसानों से अपील प्रतिदिन अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी को दे सुचनाBody:

Script- har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008
भिवानी :- प्रदेश सरकार टिड्डी दल से निपटने के लिए सतर्कत: कृषि मंत्री जेपी दलाल, कृषि मंत्री ने किसानों से अपील प्रतिदिन अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी को दे सुचना
एंकर:- प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि कृषि मंत्री जेपी दयाल का बयान कहा प्रदेश में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया हुआ हे, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र या उप कृषि निदेशक व कंट्रोल रूम को सूचना दें और टिड्डी दल को खेत में आने से रोकने के लिए खेतों में तेज आवाज करने के उपकरणों की व्यवस्था करें,वही धान घोटाले मामले में कहा की एक प्रतिशत ही घोटाला हुआ हे उन सभी मिलों ने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाया और जितने भी डिफॉल्टर राइस मिलरों को नोटिस जारी किया हे। कृषि मंत्री लोहारू हलके के बडदू चेना, मुग़ल, बुढेडा, अहमीरवास,बिठन, मनफर,नकिपुर सहित अनेक गावों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
वी/ओ 1:- बुढेडा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन को एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा। गावों में पहुंचने पर कृषि मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की।
वी/ओ 2:- पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों का निरीक्षण करें और टिड्डी दिखने पर तत्काल स्थानीय कृषि विकास अधिकारी,हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र या उप कृषि निदेशक व कंट्रोल रूम को सूचना दें और टिड्डी दल को खेत में आने से रोकने के लिए खेतों में तेज आवाज करने के उपकरणों की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए किसानों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। जरूरत के हिसाब से दवाओं की व्यवस्था की जा रही है। किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। टिड्डी दिखने पर कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें। वही कृषि मंत्री ने धान घोटाले मामले में 1207 मिलों में से 450 मिलों ने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वही धान घोटाले मामले में कहा की एक प्रतिशत ही घोटाला हुआ हे उन सभी nमिलों ने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाया और जितने भी डिफॉल्टर राइस मिलरों को नोटिस जारी किया हे।
इस स्क्रीप्ट की फीड har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_01_jp dalal krishi mantri dora_hrc10008-वी1- लोहारू हलके के गावों में पहुंचते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल, उनका स्वागत करते ग्रामीण, मंचासीन जेपी दलाल, लोगों की समस्याएं सुनते जेपी दलाल, उनके संबोधन के कट शाट।जेपी दलाल कृषि मंत्री हरियाण सरकार से बातचीत।Conclusion:बुढेडा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे लोहारू हलके को हर दृष्टि से अव्वल बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी, पशुपालन व मछलीपालन को एक-एक केन्द्र इस हलके में खोला जाएगा। गावों में पहुंचने पर कृषि मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.