भिवानी : पूर्व सीपीएस एवं महेन्द्रगढ़ से कांगेस विधायक राव दान सिंह ने कृषि कानून और हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. रविवार को भिवानी में शादी समारोह में शिरकत करते पहुंचे राव दान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए तीनों काले कानून ही भाजपा के पतन का कारण बनेंगे.
राव दान सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो तीन काले कानून लागू किए हैं वो तीनों कानून किसान, मजदूर व छोटा व मध्यम वर्ग के व्यापारियों के हितों के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़े- सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने की बजट की सराहना
वहीं हरियाणा के बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने केवल आंकड़ों वाला बजट पेश किया है. यह बजट केवल बड़े उद्योगतियों को फायदा पहुंचाने वाला है. इसमें किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी व बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह: दो साल पहले धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि जो अन्नदाता दिन-रात एक करके खून पसीना बहाकर देश का पेट भरता है आज इस सरकार ने उसी अन्नदाता को अपने अधिकारों को पाने के लिए सड़क पर आकर आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया गया है.