भिवानी: कोरोना महामारी का प्रकोप भिवानी जिले में लगातार जारी है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं इन बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मंगलवार को जिले से राहत भरी खबर सामने आई है. मंगलवार को जिले में महज दो नए केस सामने आए हैं और 26 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
मंगलवार को दो केस मिले, ठीक हुए 26 मरीज
कोरोना काल में मई महीने के अंत से हर रोज दर्जनों की संख्या में कोरोना के नए-नए मामले सामने आने के बाद खेल नगरी कहलाने वाली भिवानी कोरोना नगरी बनने लगी थी. हर रोज दर्जनों की संख्या में कोरोना के नए-नए मामले सामने आए. जिसके बाद ना केवल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी, बल्कि आमजन भी सहम गया. इस बीच मंगलवार को कई दिनों बाद राहत की खबर मिली है.
मंगलवार को जिले में महज दो नए केस आए, तो वहीं चिकित्सकों की मेहनत के चलते 26 लोग ठीक हुए. इनमें से 22-23 लोग बीटीएम मिल के कर्मचारी हैं. इन सभी को लोहानी कोविड-19 सेंटर से एक सप्ताह के लिए राजपूत धर्मशाला में ठहराया जाएगा और जिला प्रशासन की निगरानी में इनके खाने-पीने का प्रबंध किया जाएगा. उसके बाद इन लोगों को घर भेज दिया जाएगा.
कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि लोहानी कोविड-19 सेंटर से मंगलवार को 26 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 439 केस सामने आए हैं, जिनमें से 159 ठीक हुए हैं. डॉक्टर राजेश ने बताया कि अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 277 हैं, जिनमें से 112 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. डॉक्टर राजेश कुमार ने लोगों से कोरोना से डरने की बजाय सावधानी के साथ लड़ने की अपील की है.
कोरोना सर्वाइवर की बाकी लोगों से अपील
वहीं कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अस्पताल से जाने वाले इन लोगों में खुशी देखने लायक थी. कोरोना सर्वाइवर रवि प्रकाश ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पूरी देखभाल हुई, जिसकी बदौलत उन्होंने जल्द रिकवरी की है. वहीं उन्होंने बाकी लोगों से अपील की है कि इस बीमारी डरें नहीं बल्कि सावधानी बरतें.
भिवानी में जहां कोरोना के आंकड़े बढ रहे हैं, वहीं लोग बड़ी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाए, ताकि हम अपनी व अपनों की जान सुरक्षित रख सकें और कोरोना योद्धा चिकित्सकों की मुश्किलों को कम कर सकें.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की