अंबाला: WWE के खिलाड़ी ग्रेट खली अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वो अंबाला गृह मंत्री अनिल विज का हाल-चाल जानने आए हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज एक दमदार नेता हैं और हरियाणा की जनता और देश की जनता को उनकी बहुत जरूरत है. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
ग्रेट खली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के करनाल जिले में वो एक रेसलिंग की एकेडमी बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये एकेडमी हरियाणा के लोगों के लिए बिल्कुल फ्री होगी. यहां पर खिलाड़ियों को फ्री में रेसलिंग सिखाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद वो जल्द देश की जनता के लिए इवेंट ऑर्गेनाइज करेंगे. जिसमें फिर से देश के साथ-साथ विदेशी पहलवान भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़िए: कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई
बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यू में भारत के ग्रेट खली उन चुनिंदा खिलाड़ी में शामिल हैं. जिन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर इसमें काफी नाम कमाया है. खली ने अपनी शानदार हाइट और ताकत के दम पर रिंग में एक से बढ़कर एक योद्धाओं को धूल चटाई है. उनकी मार से डब्ल्यूडब्ल्यू का कोई योद्धा शायद ही बच पाया हो. डब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा खली चार हॉलीवुड और दो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस जैसे कई टीवी शो पर भी आ चुके हैं.सात फिट लंबे द ग्रेट खली हिमाचल के धिराना गांव के रहने वाले हैं.