ETV Bharat / city

विवादों में ATFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य, बच्चों को स्कूल बैग और लंच बॉक्स बांटने का आरोप - अंबाला

जिले में ATFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने बच्चों को स्कूल बैग और लंच बॉक्स बांटे.

बच्चों को स्कूल बैग और लंच बॉक्स बाटते विरेश शांडिल्य
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 2:22 PM IST

अंबाला: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने बच्चों को लंच बॉक्स और बैग क्या बांटे विवादों में आ गए.

विवादों में विरेश शांडिल्य

ब्राह्मण सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा
दरअसल विरेश शांडिल्य प्रदेश की किसी भी ब्राह्मण सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है और उन्हें इस सीट पर टिकट भी मिलना पक्का माना जा रहा है. अगर ऐसे में वो कोई भी ऐसी गतिविधि करते हैं तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

viresh shandilya
बच्चों को स्कूल बैग और लंच बॉक्स बाटते विरेश शांडिल्य

अंबाला: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने बच्चों को लंच बॉक्स और बैग क्या बांटे विवादों में आ गए.

विवादों में विरेश शांडिल्य

ब्राह्मण सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा
दरअसल विरेश शांडिल्य प्रदेश की किसी भी ब्राह्मण सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है और उन्हें इस सीट पर टिकट भी मिलना पक्का माना जा रहा है. अगर ऐसे में वो कोई भी ऐसी गतिविधि करते हैं तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

viresh shandilya
बच्चों को स्कूल बैग और लंच बॉक्स बाटते विरेश शांडिल्य


Download link 
https://we.tl/t-bqmm24XYZU  

एंकर :-- एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने अंबाला में सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। प्रदेश की किसी भी ब्राह्मण सिट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले विरेश शांडिल्य ने अंबाला में बच्चो को स्कूल बैग व लंच बाक्स बांटे। 

वीओ :-- एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इण्डिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने प्रदेश की किसी भी ब्राह्मण सिट से चुनाव लड़ने के लिए अपना प्रोफाईल तैयार किया है। चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले विरेश शांडिल्य यह भूल गये कि उन्होंने अंबाला में सरेआम आचार संहिता की उलंघना कर दी। विरेश शांडिल्य ने अंबाला में बच्चो को स्कूल बैग व लंच बाक्स बांटे। हलाकि ATFI राजनितिक संगठन नही है और शांडिल्य का बच्चो स्कूल बैग व लंच बाक्स बांटना भी गलत नही है बावजूद इस सब के यदि वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं तो वो ऐसा बिलकुल नही कर सकते। 

बाईट :-- विरेश शांडिल्य - ATFI चीफ। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.