ETV Bharat / city

सिरसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top ten news of haryana
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : May 16, 2022, 3:06 PM IST

1- सिरसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, दो माहीने से गंदा पानी पीने को मजबूर स्थानीय

सिरसा जिले में आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (PEOPLE PROTEST FOR CLEAN WATER) है. वहीं, जिले के शमशाबाद पट्टी ढाणी तेजा सिंह में पिछले लगभग दो माहिने से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जो बिलकुल भी पीने के योग्य नहीं है. लोगों का आरोप है कि गांव में सीवरेज ब्लॉक है, जिसके चलते पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स हो रहा है और वे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के समक्ष शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

2- पलवल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2 हजार से ज्यादा केसों का हुआ निपटारा

जिला पलवल की तीनों अदालतों, होडल और हथीन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया (National Lok Adalat organized in Palwal) गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के अध्यक्ष पुनीश जिंदिया के दिशा-निर्देशन और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के सचिव कुनाल गर्ग की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों के निपटान के लिए जिला न्यायालय पलवल, होडल और हथीन की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गई.

3- भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों ने किया रोड जाम, सरकार को दी ये चेतावनी

भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (NO BUSES ON BHIWANI BAHAL ROUTE) है. जिसके विरोध में छात्राओं ने गांव लेघा की सड़कों पर उतर कर जमकर बवाल काटा और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम (BUS PROBLEM IN BHIWANI) लगाया.

4- करनाल में नहीं RO लगाने की जरूरत: नल से आने वाले पानी की गुणवत्ता है इससे बेहतर, लेकिन पानी की हो रही बर्बादी

जिला करनाल में लोगों के घरों ने सप्लाई होने वाला पानी पीने के लिहाज से बिलकुल स्वस्थ है. जिले के लोगों को अपने घरों में आरओ सिस्टम लगाने की आवश्यकता नहीं (WATER WASTE IN KARNAL DUE TO RO SYSTEM) है. वहीं आरओ सिस्टम के कारण लगभग 70% पानी रोजाना बर्बाद होता है. ऐसे में टेस्टिंग लैब हरियाणा के हेड साइंटिस्ट अमित कुमार ने सभी लोगों से घरों में आरओ सिस्टम का इस्तेमाल छोड़ नल से आने वाले पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करने की अपील की है.

5- भिवानी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

भिवानी जिले के कस्बा बहल में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत (Three children died due to drowning in Bhiwani ) हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है.

6- हरियाणा के दो युवक गंगा में बने टापू पर फंसे, जल पुलिस ने बचाई जान

हरियाणा से आये दो युवक नीलधारा में नहाने के दौरान बीच गंगा में बने एक टापू पर पहुंच गए. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. आनन-फानन में युवकों के साथियों ने जल पुलिस को सूचना (Two Haryana people stranded in Ganges) दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस और गोताखोरों ने दोनों को वोट के सहारे घाट पर लेकर आये.

7- रेवाड़ी: ATM में चोरी का प्रयास, एक गिरफ्तार, एक फरार

रेवाड़ी जिले में दो व्यक्तियों द्वारा एटीएम से पैसे चोरी करने का मामला सामने आया (Money stolen from ATM in Rewari) है. जिसमें एक आरोपी को तो पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा है. दोनों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की पुष्टि मॉडल टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर महीपाल ने की है.

8- नूंह में गांजा तस्करी के आरोपी को भेजा गया जेल, 38 किलो नशे की खेप के साथ हुआ था गिरफ्तार

पिनगवां थाना पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ पकड़े गये आरोपी अख्तर को आज दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को जेल (Court sent drug smuggling accused to jail ) भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
9- नशे के खिलाफ जीआरपी पुलिस को मिली सफलता, रेवाड़ी जंक्शन पर 8KG डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस की मुहिम जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ (Drug smuggler arrested in Rewari) कार्रवाई कर रही है. जीआरपी पुलिस ने रेवाड़ी जंक्शन पर सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने एक शख्स को करीब 8 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी डोडा पोस्त बैग में भरकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लेकर आया था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

10- पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ (Diesel and Petrol rate in Haryana) है. लोगों का यही कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम और कम होने चाहिए इससे सामान्य आय वाले परिवार पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार कम पड़े.

1- सिरसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, दो माहीने से गंदा पानी पीने को मजबूर स्थानीय

सिरसा जिले में आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (PEOPLE PROTEST FOR CLEAN WATER) है. वहीं, जिले के शमशाबाद पट्टी ढाणी तेजा सिंह में पिछले लगभग दो माहिने से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जो बिलकुल भी पीने के योग्य नहीं है. लोगों का आरोप है कि गांव में सीवरेज ब्लॉक है, जिसके चलते पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स हो रहा है और वे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के समक्ष शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

2- पलवल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2 हजार से ज्यादा केसों का हुआ निपटारा

जिला पलवल की तीनों अदालतों, होडल और हथीन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया (National Lok Adalat organized in Palwal) गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के अध्यक्ष पुनीश जिंदिया के दिशा-निर्देशन और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के सचिव कुनाल गर्ग की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों के निपटान के लिए जिला न्यायालय पलवल, होडल और हथीन की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गई.

3- भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों ने किया रोड जाम, सरकार को दी ये चेतावनी

भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (NO BUSES ON BHIWANI BAHAL ROUTE) है. जिसके विरोध में छात्राओं ने गांव लेघा की सड़कों पर उतर कर जमकर बवाल काटा और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम (BUS PROBLEM IN BHIWANI) लगाया.

4- करनाल में नहीं RO लगाने की जरूरत: नल से आने वाले पानी की गुणवत्ता है इससे बेहतर, लेकिन पानी की हो रही बर्बादी

जिला करनाल में लोगों के घरों ने सप्लाई होने वाला पानी पीने के लिहाज से बिलकुल स्वस्थ है. जिले के लोगों को अपने घरों में आरओ सिस्टम लगाने की आवश्यकता नहीं (WATER WASTE IN KARNAL DUE TO RO SYSTEM) है. वहीं आरओ सिस्टम के कारण लगभग 70% पानी रोजाना बर्बाद होता है. ऐसे में टेस्टिंग लैब हरियाणा के हेड साइंटिस्ट अमित कुमार ने सभी लोगों से घरों में आरओ सिस्टम का इस्तेमाल छोड़ नल से आने वाले पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करने की अपील की है.

5- भिवानी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

भिवानी जिले के कस्बा बहल में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत (Three children died due to drowning in Bhiwani ) हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है.

6- हरियाणा के दो युवक गंगा में बने टापू पर फंसे, जल पुलिस ने बचाई जान

हरियाणा से आये दो युवक नीलधारा में नहाने के दौरान बीच गंगा में बने एक टापू पर पहुंच गए. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. आनन-फानन में युवकों के साथियों ने जल पुलिस को सूचना (Two Haryana people stranded in Ganges) दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस और गोताखोरों ने दोनों को वोट के सहारे घाट पर लेकर आये.

7- रेवाड़ी: ATM में चोरी का प्रयास, एक गिरफ्तार, एक फरार

रेवाड़ी जिले में दो व्यक्तियों द्वारा एटीएम से पैसे चोरी करने का मामला सामने आया (Money stolen from ATM in Rewari) है. जिसमें एक आरोपी को तो पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा है. दोनों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की पुष्टि मॉडल टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर महीपाल ने की है.

8- नूंह में गांजा तस्करी के आरोपी को भेजा गया जेल, 38 किलो नशे की खेप के साथ हुआ था गिरफ्तार

पिनगवां थाना पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ पकड़े गये आरोपी अख्तर को आज दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को जेल (Court sent drug smuggling accused to jail ) भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
9- नशे के खिलाफ जीआरपी पुलिस को मिली सफलता, रेवाड़ी जंक्शन पर 8KG डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस की मुहिम जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ (Drug smuggler arrested in Rewari) कार्रवाई कर रही है. जीआरपी पुलिस ने रेवाड़ी जंक्शन पर सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने एक शख्स को करीब 8 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी डोडा पोस्त बैग में भरकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लेकर आया था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

10- पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ (Diesel and Petrol rate in Haryana) है. लोगों का यही कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम और कम होने चाहिए इससे सामान्य आय वाले परिवार पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार कम पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.