अंबाला: पिछले करीब 40 वर्षों से सब्जी और फल की रेहड़ी लगाने वाले सैकड़ों लोग अपनी आजीविका कमाने के लिए अंबाला कैंट के मुख्य बाजारों के दोनों तरफ रेहड़ी लगाते आ रहे हैं. कई बार सत्ता परिवर्तन के बाद बिगड़ रही बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने इन्हें यहां से हटाने की नाकाम कोशिश भी की लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते सब्जी व फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले लोग यहीं बने हुए हैं.
अब एक बार फिर सत्ता परिवर्तन के साथ ही इन रेहड़ी वालों को यहां से हटाने की तलवार उन पर फिर लटक गई जिसके चलते अंबाला से बीजेपी विधायक और हरियाणा के गृह मंत्री ने उनकी मांग पर गांधी ग्राउंड के साथ और तेली मंडी के पास लाखों रुपए की लागत से इनके सब्जी और फल बेचने के लिए जगह आवंटित करवा दी है.
आज जब नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने इन्हें यहां से हटने के लिए कहा तो कुछ रेहड़ी वालों ने हंगामा किया व प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अनिल विज के घर पहुंच गए. जिस पर इन्हें निर्धारित जगह पर अपनी रेहड़ियां ले जाने को कहा गया.
ये भी पढ़ें- सर्दी का प्रकोप बढ़ा, अलाव बना लोगों का सहारा
रेहड़ी वालों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने होलसेल सब्जी मंडी को यहां से शिफ्ट करके अम्बाला-दिल्ली रोड स्थित बुआना अनाज मंडी के पास जगह आवंटित की है लेकिन अभी तक होलसेल की सब्जी मंडी वहां शिफ्ट नहीं हुई है तो हम गरीबों को यहां से क्यों उठाया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद कमल किशोर जैन का कहना है कि ये सब्जी व फल की रेहड़ी वाले पिछले काफी समय से बाजारों के दोनों तरफ रेहड़ियां लगा रहे हैं जिससे बाजारों में गंदगी फैलने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है और जिसके लिए लोगों को यहां से निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
रेहड़ी वालों की मांग पर गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी ग्राउंड के साथ की लगती जगह खाली करवा उसमें शैड बनाने के साथ तेली मंडी में भी जगह का अलग चयन करके इन रेहड़ी लगाने को हरी झंडी भी दिलवा दी थी तो और अब इन्हें उसी जगह पर स्थापित होने के लिए कहा जा रहा है ताकि जिला प्रशासन या कोई भी सियासी पार्टी इन तंग ना कर सके.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की