ETV Bharat / city

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव फंदे से लटके मिले, सुसाइड नोट भी बरामद - 6 Members Of A Family found dead

Six members of a family found dead in Ambala हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोग फंदे से लटके मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दो लोगों के नाम हैं.

Six People Died In Ambala
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आज था एक बेटी का जन्मदिन
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 3:31 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों (Six members of a family found dead in Ambala) में मिले हैं. मृतकों में 5 और 7 साल की दो बच्चियां भी हैं. आज सुबह परिवार के 6 लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके (six people from same family dead) मिले हैं. बलाना गांव के लोगों की सूचना (Balana village Ambala) के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

अंबाला के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों के शव (Ambala Mysterious death case) मिले हैं. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. मृतकों में संगत राम, उनकी पत्नी महिंद्रो कौर, बेटा सुखविंदर सिंह, बहू रीना, पोती आशु और जस्सी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बेटी का आज जन्मदिन भी था. पुलिस के मुताबिक सुखविंदर एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था. फिलहाल सुखविंदर यमुनानगर की एक निजी कंपनी में काम करता था. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सुसाइड नोट भी मिला है- पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट (Suicide note in Ambala family found dead) भी मिला है. दो पन्नों के सुसाइड नोट सुखविंदर ने लिखा है. सुसाइड नोट में यमुनानगर के दो लोगों को परिवार की खुदकुशी का जिम्मेदार बताया गया है. सुसाइड नोट के मुताबिक ये दोनों लोग जबरदस्ती सुखविंदर से 10 लाख रुपये मांग रहे थे. जिन्हें ना देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. सुसाइड लेटर से ज्ञात होता है कि जिस कंपनी में सुखविंदर काम करता है, उसी कंपनी में दोनों आरोपी भी हैं. जो उसे परेशान कर रहे थे, सुसाइड लेटर में लिखा गया है कि उनकी मौत की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले

एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले- बलाना गांव में मकान से एक ही परिवार के 6 लोगों के शव (6 Members Of A Family found dead) मिले हैं. इन सभी की पहचान हो गई है.

1. संगत राम, उम्र 65 वर्ष
2. महिंद्रो कौर, संगत राम की पत्नी
3. सुखविंदर सिंह, संगत राम का बेटा, उम्र करीब 34 वर्ष
4. रीना, सुखविंदर सिंह की पत्नी
5. आशु, सुखविंदर सिंह की बेटी, उम्र 5 साल
6. जस्सी, सुखविंदर सिंह की बेटी, उम्र 7 वर्ष

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा, शव के पास बैठकर खुद किया पुलिस को फोन

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों (Six members of a family found dead in Ambala) में मिले हैं. मृतकों में 5 और 7 साल की दो बच्चियां भी हैं. आज सुबह परिवार के 6 लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके (six people from same family dead) मिले हैं. बलाना गांव के लोगों की सूचना (Balana village Ambala) के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

अंबाला के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों के शव (Ambala Mysterious death case) मिले हैं. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. मृतकों में संगत राम, उनकी पत्नी महिंद्रो कौर, बेटा सुखविंदर सिंह, बहू रीना, पोती आशु और जस्सी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बेटी का आज जन्मदिन भी था. पुलिस के मुताबिक सुखविंदर एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था. फिलहाल सुखविंदर यमुनानगर की एक निजी कंपनी में काम करता था. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सुसाइड नोट भी मिला है- पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट (Suicide note in Ambala family found dead) भी मिला है. दो पन्नों के सुसाइड नोट सुखविंदर ने लिखा है. सुसाइड नोट में यमुनानगर के दो लोगों को परिवार की खुदकुशी का जिम्मेदार बताया गया है. सुसाइड नोट के मुताबिक ये दोनों लोग जबरदस्ती सुखविंदर से 10 लाख रुपये मांग रहे थे. जिन्हें ना देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. सुसाइड लेटर से ज्ञात होता है कि जिस कंपनी में सुखविंदर काम करता है, उसी कंपनी में दोनों आरोपी भी हैं. जो उसे परेशान कर रहे थे, सुसाइड लेटर में लिखा गया है कि उनकी मौत की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले

एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले- बलाना गांव में मकान से एक ही परिवार के 6 लोगों के शव (6 Members Of A Family found dead) मिले हैं. इन सभी की पहचान हो गई है.

1. संगत राम, उम्र 65 वर्ष
2. महिंद्रो कौर, संगत राम की पत्नी
3. सुखविंदर सिंह, संगत राम का बेटा, उम्र करीब 34 वर्ष
4. रीना, सुखविंदर सिंह की पत्नी
5. आशु, सुखविंदर सिंह की बेटी, उम्र 5 साल
6. जस्सी, सुखविंदर सिंह की बेटी, उम्र 7 वर्ष

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिले

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा, शव के पास बैठकर खुद किया पुलिस को फोन

Last Updated : Aug 26, 2022, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.