ETV Bharat / city

अंबाला में 2815 मीटर ड्रेन के लिए 9.60 करोड़ रुपये मंजूर- गोयल - विधायक असीम गोयल अंबाला ड्रेन

अंबाला शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनूड़ी नाके से घग्गर नदी तक बनाये जाने वाले 2815 मीटर लंबे ड्रेन के लिए सीएम ने स्वीकृति दे दी है.

ambala drain MLA aseem goyal
ambala drain MLA aseem goyal
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:24 AM IST

अंबाला: शहर के विधायक असीम गोयल ने शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक बनाये जाने वाले 2815 मीटर लंबे ड्रेन की स्वीकृति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है.

इस ड्रेन के बनने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और बरसाती पानी की निकासी की समस्या से उन्हें निजात मिलेगी. विधायक असीम गोयल ने बताया कि अम्बाला ड्रेन में बरसात के सीजन में शहर का अधिकतर पानी एकत्रित हो जाता था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

पानी ओवर फ्लो होने के कारण कई बार ये घरों में घुस जाता था और हाईवे पर भी पानी एकत्रित होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लोगों को इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक नाले को बनाये जाने की मांग रखी थी जोकि अब पूरी हो जायेगी.

जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा ने बताया कि बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक बनाई जाने वाली ड्रेन के टैंडर हो चुके हैं. 10 महीने तक इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुरुवार को मिले 274 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.92 प्रतिशत

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 2815 मीटर लंबाई वाली इस ड्रेन में 900 एमएम के पाइप डाले जायेंगे ताकि बरसाती पानी की निकासी सुगमता से हो सके और शहर में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी को इस ड्रेन के माध्यम से घग्गर नदी में डाला जा सके. इस ड्रेन के बनने से बलदेवनगर, जग्गी कालोनी, हाईवे के साथ लगते क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अन्य कालोनियों में होने वाली पानी की निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

अंबाला: शहर के विधायक असीम गोयल ने शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक बनाये जाने वाले 2815 मीटर लंबे ड्रेन की स्वीकृति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है.

इस ड्रेन के बनने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और बरसाती पानी की निकासी की समस्या से उन्हें निजात मिलेगी. विधायक असीम गोयल ने बताया कि अम्बाला ड्रेन में बरसात के सीजन में शहर का अधिकतर पानी एकत्रित हो जाता था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

पानी ओवर फ्लो होने के कारण कई बार ये घरों में घुस जाता था और हाईवे पर भी पानी एकत्रित होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लोगों को इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक नाले को बनाये जाने की मांग रखी थी जोकि अब पूरी हो जायेगी.

जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा ने बताया कि बनूड़ी नाके से नजदीक घग्गर नदी तक बनाई जाने वाली ड्रेन के टैंडर हो चुके हैं. 10 महीने तक इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुरुवार को मिले 274 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.92 प्रतिशत

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 2815 मीटर लंबाई वाली इस ड्रेन में 900 एमएम के पाइप डाले जायेंगे ताकि बरसाती पानी की निकासी सुगमता से हो सके और शहर में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी को इस ड्रेन के माध्यम से घग्गर नदी में डाला जा सके. इस ड्रेन के बनने से बलदेवनगर, जग्गी कालोनी, हाईवे के साथ लगते क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अन्य कालोनियों में होने वाली पानी की निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.