अंबाला: केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया अंबाला पहुंचे. जहां अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान रतनलाल कटारिया के सामने एसोसिएशन के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. जिसमें से मुख्य समस्या ये है कि जो छोटे लाइसेंस धारक वेंडर है, उनको केवल ताजे फ्रूट्स का जूस बेचने की ही अनुमति है. जिसके कारण उनकी बिक्री बहुत ही सीमित है. जबकि ग्राहक बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स आदि की मांग करते हैं जिन्हें बेचने की अनुमति नहीं है. जिसके चलते इन वेंडरों को अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है.
रेल मंत्री के सामने रखूंगा समस्याएं
इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए रतनलाल कटारिया ने कहा की मैं लगभग पिछले कई सालों से इस एसोसिएशन से जुड़ा हुआ हूं और समय-समय पर जो भी रेल मंत्री रहे हैं उनके सामने एसोसिएशन और वेंडर्स की समस्याओं को रखता रहा हूं. कटारिया ने कहा कि आज इन लोगों ने काफी महत्वपूर्ण बातें सामने रखी हैं. उसके समाधान के लिए मैं पीयूष गोयल और सुरेश जी से इनकी समस्या डिस्कस करूंगा और जल्दी ही समाधान करने की कोशिश करेंगे. क्योंकि सरकार की नीति रोजगार देने की है न की छीनने की.
क्वॉलिटी से नहीं किया जाएगा कॉम्प्रोमाइज
उन्होंने ये भी कहा की खाने पीने की चीजों की क्वॉलिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जायेगा और इनकी जो समस्याएं हैं, उनका समाधान जरूर किया जाएगा. इस मौके पर ये भी कहा की मोदी जी की ये नीति है कि किसी का रोज़गार छीना न जाये बल्कि रोजगार देने वाला बनाया जाये, इसलिए हम सभी को जो जॉब प्रोवाइडर करने की कोशिश कर रहे हैं.