ETV Bharat / city

अंबाला: संक्रमित महिला काे अस्पताल में शिफ्ट करने पहुंची होम आइसोलेशन टीम का विरोध

अम्बाला शहर में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीज को अम्बाला कैंट अस्पताल में दाखिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Protest against home isolation team reached to shift infected woman to hospital in ambala
संक्रमित महिला काे अस्पताल में शिफ्ट करने पहुंची होम आइसोलेशन टीम का विरोध
author img

By

Published : May 10, 2021, 12:18 PM IST

अंबाला: अम्बाला शहर में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीज को अम्बाला कैंट अस्पताल में दाखिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल अम्बाला शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-10 में कोरोना संक्रमित मरीज अपनी बेटी के साथ रह रही थी. इससे पहले यह महिला सिटी के सिविल अस्पताल में भर्ती थी और स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

शनिवार को होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों का स्वास्थ्य चेक कर रही टीम ने इस महिला की ऑक्सीजन चेक की तो मामला गंभीर पाया. मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 56 प्रतिशत पर पहुंचा गया था. इस टीम में शामिल डॉ. प्रिंस, डॉ. रचित व फील्ड स्टाफ ने परिजनों को मरीज को अस्पताल शिफ्ट करने के लिए समझाया लेकिन परिजन ऐसा करने से मना करने लगे.

इसके बाद मौके पर होम आइसोलेशन के इंचार्ज डॉ. राजिंद्र राय को बुलाया गया. जिन्होंने पहले तो महिला की बेटी को मरीज की हालत का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया लेकिन जब प्रयास व्यर्थ रहे तो टीम ने परिजनों की परवाह नहीं की और एंबुलेंस बुलवाकर महिला को कैंट के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में परिजनों का हंगामा, बोले- ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मरीज की मौत

अंबाला: अम्बाला शहर में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीज को अम्बाला कैंट अस्पताल में दाखिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल अम्बाला शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-10 में कोरोना संक्रमित मरीज अपनी बेटी के साथ रह रही थी. इससे पहले यह महिला सिटी के सिविल अस्पताल में भर्ती थी और स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

शनिवार को होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों का स्वास्थ्य चेक कर रही टीम ने इस महिला की ऑक्सीजन चेक की तो मामला गंभीर पाया. मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 56 प्रतिशत पर पहुंचा गया था. इस टीम में शामिल डॉ. प्रिंस, डॉ. रचित व फील्ड स्टाफ ने परिजनों को मरीज को अस्पताल शिफ्ट करने के लिए समझाया लेकिन परिजन ऐसा करने से मना करने लगे.

इसके बाद मौके पर होम आइसोलेशन के इंचार्ज डॉ. राजिंद्र राय को बुलाया गया. जिन्होंने पहले तो महिला की बेटी को मरीज की हालत का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया लेकिन जब प्रयास व्यर्थ रहे तो टीम ने परिजनों की परवाह नहीं की और एंबुलेंस बुलवाकर महिला को कैंट के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में परिजनों का हंगामा, बोले- ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मरीज की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.