अंबाला: दिवाली तथा छठ पूजा के मौके पर लोगों को घर जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे जोर-शोर से इंतजाम में लगी हुई थी. रेलवे ने महत्वपूर्ण रूटों पर न केवल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है, बल्कि नियमित रेलगाड़ियों में बोगियों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
छठ में चलाई गई 10 अतिरिक्त ट्रनें
बात हरियाणा-पंजाब की करें तो यहां भी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 10 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं हैं. लेकिन बावजूद इसके हरियाणा जाने वाले इन यात्रियों के लिए ट्रेनें कम पड़ रही हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें जगह नहीं मिल रही है.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया पुलिस बल
जब ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी के स्टेशन डयरेक्टर बी एस गिल से यात्रियों को हो रही इस असुविधा के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया की रेलवे द्वारा लगभग 10 अतिरिक्त ट्रेनें छठ पूजा के लिए चलाई गईं हैं. लेकिन बावजूद इसके इतनी भीड़ है कि उसको कंट्रोल करने में रेलवे स्टाफ के अलावा विभाग पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है .
रिजर्वेशन के बावजूद करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
वहीं जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रेनों में इतनी भीड़ है की रिजर्वेशन के बावजूद भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. यात्री संजय कुमार ने बताया कि उनको बरेली जाना है और उनका रिजर्वेशन भी है लेकिन भीड़ की वजह से वो इतने कंफ्यूज हैं कि वो समझ नहीं पा रहे कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी.
ये भी पढ़ें: बीमा कराओ और भूल जाओ, अन्नदाता की फसल बर्बाद, कंपनियों ने खड़े किए हाथ
छठ पूजा की धूम
हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ महापर्व 31 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का पहला दिन नहाय खाय का है. अगले चार दिन तक सूर्य देव और छठ मइया की उपासना की जाएगी. इस पर्व की खास रौनक बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में देखने को मिलती है. मान्यता है कि छठ पूजा करने से छठी मैया प्रसन्न होकर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण कर देती हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा आदि कई नामों से जाना जाता है. चैत्र शुक्ल षष्ठी व कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है. आइए जानते हैं छठ पर्व से जुड़ी तमाम जानकारियां…
छठ महापर्व की तारीख :
- 31 अक्टूबर यानी आज – नहाय-खाय
- 1 नवंबर – खरना
- 2 नवंबर – सायंकालीन अर्घ्य
- 3 नवंबर – प्रात कालीन अर्घ्य
छठ पूजा का पहला दिन :
आज छठ पूजा का पहला दिन है. छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय के साथ हो जाती है. इस दिन व्रत रखने वाले स्नान आदि कर नये वस्त्र धारण करते हैं. व्रती के भोजन करने के बाद ही घर के बाकी सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं.
छठ पूजा का दूसरा दिन:
कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन व्रत रखा जाता है. व्रती इस दिन शाम के समय एक बार भोजन ग्रहण करते हैं. इसे खरना कहा जाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हैं। शाम को चावल व गुड़ की खीर बनाकर खायी जाती है. चावल का पिठ्ठा व घी लगी हुई रोटी ग्रहण करने के साथ ही प्रसाद रूप में भी वितरीत की जाती है.
छठ पूजा का तीसरा दिन:
कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. साथ ही छठ पूजा का प्रसाद तैयार करते हैं. इस दिन व्रती शाम के समय किसी नदी, तालाब पर जाकर पानी में खड़े होकर डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देते हैं और रात भर जागरण किया जाता है.
छठ पूजा का चौथा दिन:
कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह भी पानी में खड़े होकर उगते हुये सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के बाद व्रती सात बार परिक्रमा भी करते हैं. इसके बाद एक दूसरे को प्रसाद देकर व्रत खोला जाता है.